Move to Jagran APP

Patiala Accident: तेज रफ्तार ने छीन ली जिंदगी, बुलेट मोटरसाइकिल से हुई भीषण दुर्घटना; हादसे में दो भाई गंवा बैठे जान

Patiala Accident News पंजाब के पटियाला में दर्दनाक हादसा हुआ है। तेज रफ्तार बुलेट मोटरसाइकिल की दूसरी बाइक से टक्कर होने से भीषण हादसा हो गया। इस एक्‍सीडेंट में दो चचेरे भाईयों की जान चली गई। पुलिस ने हादसे में मरने वाले जगमेल सिंह के भाई गुरचैन सिंह निवासी खेड़ी राजू सिंह की शिकायत पर आरोपित बुलेट मोटरसाइकल चालक चरन सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

By Prem Verma Edited By: Himani Sharma Updated: Thu, 14 Mar 2024 04:49 PM (IST)
Hero Image
दर्दनाक सड़क दुर्घटना, बुलेट मोटरसाइकिल की जोरदार टक्‍कर (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, पटियाला। जुल्का थाना इलाके में तेज रफ्तार बुलेट मोटरसाइकल ने एक अन्य बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार बुजुर्ग चचेरे भाईयों की मौत हो गई। यह हादसा 13 मार्च की सुबह हुआ था, जिसके बाद जख्मियों को अस्पताल लेकर पहुंचे।

मृतकों की पहचान जगमेल सिंह 45 साल व राजिंदर सिंह 65 साल के रूप में हुई है। हादसे के बाद बुलेट मोटरसाइकल चालक चरन सिंह निवासी गांव घड़ाम को भी चोटें लगी है। पुलिस ने हादसे में मरने वाले जगमेल सिंह के भाई गुरचैन सिंह निवासी खेड़ी राजू सिंह की शिकायत पर आरोपित बुलेट मोटरसाइकल चालक चरन सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

बुलेट चालक ने चौक पर मारी सीधी टक्कर

गुरचैन सिंह के अनुसार उनका भाई जगमेल सिंह व ताया का बेटा राजिंदर सिंह मेहनत मजदूरी करते थे। वह दोनों किसी काम से मोटरसाइकल पर सवार होकर गांव मिहोन की तरफ जा रहे थे। रास्ते में देवीगढ़ रोड पर चौक बना हुआ है, जहां पर तेज रफ्तार पर बुलेट मोटरसाइकल चला रहे चरन सिंह ने इनकी बाइक को सीधी टक्कर मार दी।

यह भी पढ़ें: Preenet Kaur Profile: कैसे शुरू हुई महारानी के सियासी सफर की शुरुआत, कांग्रेस के बाद अब BJP से शुरू करेंगी पारी

पोस्‍टमार्टम के बाद परिवार को सौंपा शव

टक्कर के बाद बुलेट मोटरसाइकल चालक इन्हें घसीटता हुआ ले गया और आगे पक्की पुली से इनके सिर टकराने पर मौत हो गई। मामले के जांच अधिकारी एसआई शाम लाल ने कहा कि यह हादसा 13 मार्च को हुआ था, जिसके बाद दोनों के शव कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिए हैं।

यह भी पढ़ें: Punjab News: गुरदासपुर जेल में भारी बवाल, कैदियों के साथ झड़प में दो पुलिसकर्मी घायल; फायरिंग की खबर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।