केके शर्मा ने दिए कांग्रेस छोड़ने के संकेत, कहा अमरिदर के साथ थे, साथ रहेंगे
वरिष्ठ कांग्रेस नेता केके शर्मा ने पीआरटीसी की चेयरमैनशिप से हटाए जाने के बाद कांग्रेस छोड़ने के संकेत दिए हैं।
जागरण संवाददाता, पटियाला : वरिष्ठ कांग्रेस नेता केके शर्मा ने पीआरटीसी की चेयरमैनशिप से हटाए जाने के बाद कांग्रेस छोड़ने के संकेत दिए हैं। हालांकि इस बारे में अभी अंतिम फैसला लेना बाकी है लेकिन उन्होंने कहा कि वह शहर के प्रमुख नेता कैप्टन अमरिदर के साथ ही हैं। पीआरटीसी की चेयरमैनशिप जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शर्मा ने कहा कि उनके लिए पद नहीं बल्कि वफादारी ज्यादा महत्वपूर्ण है और वह कैप्टन अमरिदर के साथ थे और साथ रहेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में इस समय तीन-चार अलग-अलग ग्रुप हैं। वह नवजोत सिद्धू के नेतृत्व में काम नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि जल्द ही शहर के अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ मीटिग करके भविष्य की रणनीति तैयार की जाएगी और सार्वजनिक कर दी जाएगी।
गौरतलब है कि सांसद परनीत कौर के करीबी पटियाला के कांग्रेसियों के पर कतरने का राज्य सरकार का सिलसिला जारी है। इस क्रम में पीआरटीसी के चेयरमैन केके शर्मा को चेयरमैनशिप से हटा दिया गया है। उनकी जगह सतविदर सिंह को पीआरटीसी का चेयरमैन बनाया गया। कैप्टन अमरिदर द्वारा कांग्रेस से इस्तीफा देने और नई पार्टी के गठन का ऐलान करने के बाद परनीत कौर के किसी करीबी को उसके पद से हटाने का यह पहला बड़ा मामला है। शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की थी आशंका