Lok Sabha Election 2024: क्या पटियाला से चुनाव लड़ेंगी परनीत कौर? उम्मीदवारी को लेकर महारानी ने खुद बताई दिली इच्छा
Punjab Lok Sabha Election 2024 भाजपा नेत्री परनीत कौर (Preneet Kaur) ने चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। उन्होंने बताया कि वह पटियाला से चुनाव में खड़ा होना चाहेंगी। उन्होंने आगे बताते हुए कहा कि पटियाला मेरा घर है तो मैं यहीं से चुनाव में खड़ा होना चाहूंगी। परनीत ने आगे कहा कि हालांकि इसका फैसला बीजेपी (BJP) आलाकमान करेगा।
डिजिटल डेस्क, पटियाला। भाजपा नेत्री परनीत कौर (Preneet Kaur) ने चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। उन्होंने कहा कि अगर मुझे लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) लड़ने का मौका मिलेगा तो मैं जरूर लड़ना चाहूंगी।
VIDEO | Lok Sabha Elections 2024: “The BJP high command will decide. However, I would like to contest the elections from Patiala because it’s my home,” says BJP leader Preneet Kaur in response to a media query on whether she will be contesting from Patiala.#LSPolls2024WithPTI… pic.twitter.com/np9wKmBseF
— Press Trust of India (@PTI_News) March 28, 2024
साथ ही उन्होंने बताया कि वह पटियाला से चुनाव पड़ने की इच्छुक हैं। उन्होंने आगे बताते हुए कहा कि पटियाला मेरा घर है तो मैं यहीं से चुनाव में खड़ा होना चाहूंगी। परनीत ने आगे कहा कि हालांकि इसका फैसला बीजेपी आलाकमान करेगा।
चार बार रह चुकी हैं सांसद
परनीत कौर पटियाला की शाही सीट पर कांग्रेस से चार बार सांसद रही हैं। अब वह भाजपा में शामिल हो गई हैं। जानकारी के अनुसार कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी पिछले 25 साल से पटियाला लोकसभा सीट से चुनाव लड़ती आ रही हैं। अब उन्होंने अपनी उम्मीदवारी को लेकर फिर से पटियाला से भाजपा की तरफ से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है।यह भी पढ़ें: Punjab News: सीएम भगवंत मान के घर गूंजी किलकारी, बेटी ने लिया जन्म; मुख्यमंत्री ने खुद दी जानकारी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।