Move to Jagran APP

किसान आंदोलन में शामिल मेजर खान की कोरोना से मौत

गांव झंडी भैणी निवासी मेजर खान जोकि पिछले पांच महीने से सिघु बार्डर पर किसान आंदोलन में शामिल था की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Updated: Mon, 17 May 2021 06:42 PM (IST)
Hero Image
किसान आंदोलन में शामिल मेजर खान की कोरोना से मौत

जागरण संवाददाता, पटियाला : गांव झंडी भैणी निवासी मेजर खान जोकि पिछले पांच महीने से सिघु बार्डर पर किसान आंदोलन में शामिल था, की मौत हो गई। मेजर खान रिटायर्ड सैनिक थे। क्रांतिकारी किसान यूनियन पंजाब के प्रधान डा. दर्शनपाल के अनुसार मेजर खान किसान आंदोलन के दौरान एक बार भी घर वापस नहीं आया। मेजर खान हालांकि किसान नहीं थे, बावजूद इसके किसान आंदोलन में लंबा समय शामिल रहे। खान कुछ दिन पहले सिघु बार्डर पर बीमार हो गए और उन्हें सात मई को पटियाला लेकर आना पड़ा। मेजर खान को यहां एक प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया गया। कोरोना पीड़ित होने से मेजर खान की 15 मई को मौत हो गई। मेजर खान की सोमवार को सुपुर्द-ए-खाक रस्म में गुरमीत सिंह दितुपूर, अवतार कोहली, जगमोहन सिंह, मास्टर सुच्चा सिंह, प्रो. बाबा सिंह व विभिन्न किसान जत्थेबंदियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।