एमएनएसएस राई बना अखिल भारतीय आईपीएससी हाकी अंडर-19 चैंपियन
पंजाब पब्लिक स्कूल की ओर से हेडमास्टर डा. डीसी शर्मा के नेतृत्व में तीन दिवसीय अखिल भारतीय आईपीएससी हाकी (अंडर-19 लड़के) चैंपियनशिप एमएनएसएस राई ने जीत ली है।
By JagranEdited By: Updated: Sun, 24 Jul 2022 07:33 PM (IST)
संवाद सूत्र, नाभा (पटियाला) : पंजाब पब्लिक स्कूल की ओर से हेडमास्टर डा. डीसी शर्मा के नेतृत्व में तीन दिवसीय अखिल भारतीय आईपीएससी हाकी (अंडर-19 लड़के) चैंपियनशिप एमएनएसएस राई ने जीत ली है। इस चैंपियनशिप में देश भर के कुल सात प्रतिष्ठित विद्यालयों ने भाग लिया। एमएनएसएस राई सोनीपत विजेता व पीपीएस नाभा उपविजेता रहे। पीपीएस नाभा के प्रीतिदर सिंह को सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर घोषित किया गया, जबकि दून स्कूल देहरादून के अविमन प्रताप सिंह को सर्वश्रेष्ठ रक्षक घोषित किया गया।
एमएनएसएस राई के वरुण को सबसे होनहार खिलाड़ी और तनुज को खेल-कूद प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। एनएसएनआईएस पटियाला के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक कर्नल राज सिंह बिश्नोई इस चैंपियनशिप के मुख्य अतिथि थे। उन्होंने मैच के आयोजन से जुड़ी टीमों और अधिकारियों को ट्राफी और प्रमाण पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर कर्नल बिश्नोई ने खिलाड़ियों से देश में मजबूत खेल व्यवस्था से लाभ उठाने का आह्वान किया। उन्होंने कड़ा मुकाबला करने और गुणवत्तापूर्ण हाकी का प्रदर्शन करने के लिए टीमों की सराहना की। मेजबान स्कूल पीपीएस के हेडमास्टर डा डीसी शर्मा ने सभी खिलड़ियों को शुभकमनाए देते हुए कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए कर्नल बिश्नोई को धन्यवाद किया।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।