Move to Jagran APP

Parneet Kaur: कांग्रेस नहीं... तो फिर इस पार्टी से कैप्टन के गढ़ से चुनाव लड़ सकती हैं परनीत कौर, तेज हुई अटकलें

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था। मगर अब उनकी पत्नी जिन्हें कांग्रेस ने सस्पेंड कर दिया था। उन्हें लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। दरअसल ऐसी खबर है कि कैप्टन की जगह परनीत कौर उनके गढ़ यानी कि पटियाला से चुनाव लड़ सकती है। अब ऐसे में ये सवाल खड़े हो गए हैं कि क्या परनीत बीजेपी में शामिल होने वाली हैं?

By Kailash Nath Edited By: Gurpreet Cheema Updated: Tue, 20 Feb 2024 08:40 PM (IST)
Hero Image
बीजेपी में परनीत कौर के शामिल होने की अटकलें तेज (फाइल फोटो)
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। कांग्रेस से निलंबित चल रही पटियाला की सांसद परनीत कौर जल्द ही भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकती है। 79 वर्षीय परनीत कौर पटियाला से भाजपा की उम्मीदवार हो सकती हैं। इस बात के संकेत खुद पूर्व मुख्यमंत्री व परनीत कौर के पति कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिए हैं।

कैप्टन ने कहा कि वह लोक सभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे। परनीत कौर पटियाला से भाजपा की उम्मीदवार हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि उनका ट्रैक रिकॉर्ड बहुत अच्छा है। वह पांच बार चुनाव लड़ी हैं। जिसमें से वह 4 बार विजयी भी हुईं।

कैप्टन ने कहा कि उनकी बेटी जय इंदर कौर विधान सभा चुनाव की तैयारी कर रही हैं। बता दें कि परनीत कौर भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करेंगी, यह बात तब ही तय हो गई थी जब कैप्टन ने कांग्रेस छोड़ भाजपा की सदस्यता ली थी। यही कारण है कि कांग्रेस ने 3 फरवरी 2023 को उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया था।

किसान आंदोलन के बीच फंसी बात

लोक सभा की सदस्यता न खारिज हो इसलिए परनीत कौर ने पार्टी से इस्तीफा नहीं दिया था। वर्तमान लोक सभा का कार्यकाल अब खत्म होने जा रहा है और मार्च माह कभी भी आचार संहिता लग सकता है। जिसे देखते हुए माना जा रहा है कि शंभू बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के खत्म होने के साथ ही परनीत कौर भाजपा की सदस्यता ले लेंगी।

हालांकि, भाजपा में 75 वर्ष से ऊपर टिकट नहीं देने की नीति है लेकिन माना जा रहा है कि पटियाला सीट और कैप्टन परिवार को देखते हुए भाजपा अपनी नीति में बदलाव कर सकती है। क्योंकि इस सीट से भाजपा कभी भी चुनाव नहीं लड़ी थी।

ये भी पढ़ें: Patiala: परनीत कौर सस्पेंड करने के नोटिस पर बोलीं- जो पार्टी को करना है करने दो, बाद में दूंगी जवाब

पटियाला सीट पर कैप्टन परिवार का कब्जा

जबकि इस सीट पर कैप्टन परिवार का अधिकांश समय तक कब्जा रहा है। परनीत कौर खुद इस सीट से चार बार लोक सभा का चुनाव जीत चुकी है। पहले यह संकेत मिल रहे थे कि जय इंदर कौर जिन्हें भाजपा ने महिला मोर्चा का प्रदेश प्रधान की जिम्मेदारी दी हुई है, को लोक सभा का टिकट दिया जा सकता है लेकिन कैप्टन के खुलासे के बाद तय माना जा रहा है कि परनीत कौर ही पटियाला सीट से चुनाव लड़ेंगी। बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सोमवार को अपनी बेटी जय इंदर कौर के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मुलाकात की थी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।