Patiala News: प्लास्टिक डोर के 18 गट्टू बरामद, तीन नामजद
पंजाब के पटियाला में विभिन्न थानों कि पुलिस ने तीन अलग-अलग जगहों पर छापामारी कर आरोपितों को पकड़ लिया है। प्लास्टिक की डोर बेचने व स्टोर करने वालों पर कारवाई की जाएगी। इस डोर से मनुष्यों व पशु-पक्षियों को अपनी बेशकीमती जान गंवानी पड़ती है।
By Jagran NewsEdited By: Himani SharmaUpdated: Sat, 14 Jan 2023 12:37 PM (IST)
जागरण संवाददाता, पटियाला : प्लास्टिक की डोर से हर वर्ष देश भर में कई लोग को अपनी कीमती जान गंवानी पड़ती है। इसे रोकने के लिए सरकार ने प्लास्टिक डोर बेचने और स्टोर करने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है, इसके बावजूद चाइना डोर बेचने वाले बाज नहीं आते। इसी के तहत पटियाला जिले की पुलिस ने तीन विभिन्न मामलों में तीन व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
Ludhiana News: पतंगबाजी में विवाद, सिविल में 12 लोगों का उत्पात, डाक्टर ने भागकर बचाई जान
थाना लाहौरी गेट की पुलिस ने हिमांशु निवासी रिशी कालोनी पटियाला से दस गट्टू, थाना कोतवाली पुलिस ने इंद्रप्रीत सिंह निवासी घेर सोढ़िया पटियाल से पांच गट्टू और थाना कोतवाली की पुलिस ने गुरप्रीत सिंह निवासी आचार बाजार पटियाला से तीन बड़े गट्टू और 1200 छोटी रीलें प्लास्टिक डोर की बरामद की है।
संबंधित थानों की पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की तरफ से शहर में प्लास्टिक डोर बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी। उन्होंने प्लास्टिक डोर बेचने वालों को चेतावनी भी दी है कि अगर शहर में कोई प्लास्टिक की डोर बेचता पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही उन्होंने लोगों स्वदेशी माझे पर बनी परंपरागत सूती धागों की डोर से पंत उठाने की अपील की।
एसडीएम की दो टूक, प्लास्टिक की डोर बेचने व स्टोर करने वालों पर होगी कारवाई
एसडीएम हरप्रीत सिंह अटवाल ने नगर कौंसिल कर्मियों के साथ शहर में प्लास्टिक डोर की खरीद-बिक्री और भंडारण को रोनके लिए शुक्रवार को विभिन्न दुकानों की जांच की। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक की डोर से होने वाले हादसों को रोकने के लिए प्लास्टिक डोर को बेचने और स्टोर करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कारवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि बसंत पंचमी का त्योहार नजदीक आ रहा है।Amritsar News: निकल गई ठंड, स्कूलों को नहीं मिला वर्दी के लिए फंडइन दिनों में पतंग उड़ाने वालों की ओर से प्लास्टिक की डोर का इस्तेमाल किया जाता है जिससे, बेशकीमती मानव जीवन व पशु-पक्षियों की जान को भी खतरा बना रहता है। प्लास्टिक की डोर की सेल को लेकर डीसी फतेहगढ़ साहिब की ओर से पहले से ही इसके स्टाक करने या बेचने पर पाबंदी के आदेश जारी किए हुए हैं। उन्होंने लोगों को सूती धागों से बनी पारंपरिक डोर से पतंग उड़ाने लिए प्रेरित किया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।