Move to Jagran APP

अब मंदिर भवन में नहीं खींच पाएंगे मां काली की तस्वीर

अब कोई भी कैमरामैन श्री काली देवी जी के मंदिर भवन में जाकर मां काली देवी जी की तस्वीर नहीं खींच पाएगा। डीसी ने किसी भी कैमरामैन को मंदिर भवन में आने या मोबाइल पर तस्वीर खींचने पर पूर्ण तौर पर पाबंदी लगा दी है।

By JagranEdited By: Updated: Sun, 10 Jun 2018 05:32 PM (IST)
Hero Image
अब मंदिर भवन में नहीं खींच पाएंगे मां काली की तस्वीर

जागरण संवाददाता, पटियाला

अब कोई भी कैमरामैन श्री काली देवी जी के मंदिर भवन में जाकर मां काली देवी जी की तस्वीर नहीं खींच पाएगा। डीसी ने किसी भी कैमरामैन को मंदिर भवन में आने या मोबाइल पर तस्वीर खींचने पर पूर्ण तौर पर पाबंदी लगा दी है। इसका कारण यह बताया गया है कि मंदिर में आकर फोटो खींचने के दौरान न केवल श्रद्धालुओं को, बल्कि सेवा कर रहे पुजारियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। मंदिर भवन में फोटो खींचने को मंदिर की सुरक्षा पर भी खतरा बताया गया है। मंदिर में आने वाले खास मेहमानों को चुनरी पहनाने व मंदिर भवन में हथियार लेकर जाने पर भी रोक लगाई गई है ।

मंदिर में कैमरे पर मनाही

अब माथा टेकने के लिए आने वाला कोई भी व्यक्ति अपने साथ मंदिर के भीतर कैमरा नहीं ले जा सकेगा । मंदिर प्रबंधकों का कहना है कि कई बार श्रद्धालु मंदिर भवन में आकर फोटो खींचने लग जाते हैं। इससे कतारों में लगे श्रद्धालुओं, सेवा करने वाले पुजारियों को काफी दिक्कत झेलनी पड़ती है। कुछ लोग अपने मोबाइल पर फोटो खींचने लग जाते हैं । मंदिर की सुरक्षा को खतरा बताते हुए मंदिर प्रबंधकों ने इस पर पूर्ण तौर पर बैन लगा दिया है। इसके अलावा किसी व्यक्ति को वीआइपी का स्टेट्स नहीं मिलेगा और चुनरी नहीं पहनाई जाएगी। भले मंदिर में माथा टेकने वाला कोई मंत्री हो।

ऑफिस में मिलेगा मान सम्मान

मंदिर प्रबंधक कमेटी की तरफ से उसका मान सम्मान किया जाएगा, लेकिन मंदिर भवन के बाहर। उसे मंदिर के मैनेजर रूम या फिर अन्य स्थान पर बैठाकर चुनरी भी पहनाई जाएगी और सम्मान की जरूरी सामग्री भी मुहैया करवाई जाएगी। मंदिर भवन में व्यक्ति को मंदिर के पुजारी केवल तिलक लगाएंगे। इसके अलावा किसी भी व्यक्ति को मंदिर भवन में हथियार लेकर भीतर जाने पर रोक लगाई गई है । अगर हथियार युक्त मुलाजिम ने माथा टेकना है तो वो अपना हथियार अपने ही साथी को भवन के बाहर देकर जा सकता है।

मोबाइल पर भी फोटो खींचने की मनाही, मंदिर सुरक्षा को खतरा : सतपाल

मंदिर प्रबंधक कमेटी के मैनेजर सतपाल ने बताया कि मंदिर में अब कोई भी कैमरामैन फोटो नहीं खींच पाएगा। फोटो खींचकर नैट पर डालने से मंदिर की सुरक्षा को खतरा है । ऐसे में किसी को भी मोबाइल पर भी फोटो खींचने पर मनाही की गई है । वीआइपी कल्चर खत्म कर दिया गया है। किसी भी व्यक्ति को पुजारी चुनरी नहीं पहनाएंगे। पुजारी उसके माथे पर केवल तिलक लगाएगा। कोई व्यक्ति कैमरा भीतर नहीं लेकर जाएगा, क्योंकि मंदिर भवन में फोटो खींचते हुए कई बार सुरक्षा कर्मियों के साथ झगड़ा हो चुका है। कोई भी सरकारी मुलाजिम या प्राइवेट व्यक्ति अपने साथ हथियार लेकर मंदिर भवन में नहीं जाएगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।