लोकसभा चुनाव से पहले पंजाब में कांग्रेस को झटका, बीजेपी में शामिल हुईं सांसद परनीत कौर
Punjab Latest News पटियाला से सांसद परनीत कौर ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। वहीं परनीत ने अब भारतीय जनता पार्टी का हाथ थाम लिया है। ऐसे में यह पंजाब में कांग्रेस के लिए यह बड़ा झटका है। बता दें कि वह पंजाब की शाही सीट पटियाला से चार बार कांग्रेस की सांसद रहीं हैं
जेएनएन, चंडीगढ़। पटियाला से सांसद परनीत कौर ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। इसे लेकर उन्होंने एक आधिकारिक पत्र द्वारा घोषणा की। इसके तुरंत बाद कौर ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। लोकसभा चुनाव के बीच परनीत कौर का भाजपा में जाना कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका है।
भाजपा में हुईं शामिल
#WATCH | Preneet Kaur, suspended Congress MP and wife of former Punjab CM Amarinder Singh, joins BJP in Delhi, today pic.twitter.com/YziHMsHDez
— ANI (@ANI) March 14, 2024
परनीत कौर कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी हैं। वह पंजाब की 'शाही सीट' पटियाला से चार बार कांग्रेस की सांसद रहीं हैं। उन्होंने अब भारतीय जनता पार्टी का हाथ थाम लिया है। कौर पिछले 25 वर्षों से पटियाला लोकसभा सीट से चुनाव लड़ती आ रही हैं। वहीं उन्होंने आज दिल्ली में पार्टी में शामिल होने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की।
पटियाला से लड़ेंगी चुनाव
एजेंसी पीटीआई के अनुसार, पंजाब के पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई हैं। वह आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर पटियाला से चुनाव लड़ेंगी। वहीं आज आप पार्टी ने भी लोकसभा चुनाव के लिए पंजाब में उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। पटियाला से आप के उम्मीदवार बलवीर सिंह होंगे। ऐसे में परनीत कौर का मुकाबला बलवीर से होगा।VIDEO | Suspended Congress MP and wife of former Punjab CM Amarinder Singh, Preneet Kaur, joins BJP. She will contest the forthcoming Lok Sabha election from Patiala on BJP ticket.
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/GdD5GNrgVD
— Press Trust of India (@PTI_News) March 14, 2024
पीएम मोदी के नेतृत्व में करूंगी काम
वहीं, परनीत कौर ने भारतीय जनता पार्टी में ज्वाइन को लेकर कहा कि मैं पीएम मोदी के नेतृत्व में अपने निर्वाचन क्षेत्र, अपने राज्य और देश के लिए काम करूंगी। कांग्रेस पार्टी के साथ मेरी अच्छी पारी रही और मुझे उम्मीद है कि बीजेपी के साथ मेरी पारी बेहतर होगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।