Move to Jagran APP

Patiala News: खेल मंत्री ने NSNIS में विकास कार्यों का किया उद्घाटन, 24 करोड़ के प्रोजेक्ट मंजूर

नेताजी सुभाष नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स में विकास कार्य चल रहे हैं। 24 करोड़ के नए प्रोजेक्टों को भी मंजूरी दी गई है। इनमें आल वेदर स्वीमिंग पूल एथलेटिक ट्रैक जेवलिन के नए और इंटरनेश्नल स्तर पर मेडल विजेता खिलाड़ियों के लिए लेटेस्ट इक्विपमेंट्स शामिल हैं। उद्देश्य यही है कि खिलाड़ी किसी भी मौसम में तैयारी जारी रख सकें और अन्य देशों में मिलने वाली सुविधाओं की बराबरी कर सकें।

By Jagran NewsEdited By: Nidhi VinodiyaUpdated: Tue, 29 Aug 2023 10:03 AM (IST)
Hero Image
खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने NSNIS में विकास कार्यों का किया उद्घाटन
पटियाला, जागरण संवाददाता। पटियाला में नेताजी सुभाष नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स (NSNIS) में 36 करोड़ की लागत से विकास कार्य चल रहे हैं। इसके अलावा 24 करोड़ के नए प्रोजेक्टों (News Project of Sports) को भी मंजूरी दी गई है। इनमें आल वेदर स्वीमिंग पूल (Swimming Pool), एथलेटिक ट्रैक (Atheletic Track) , जेवलिन के नए और इंटरनेश्नल स्तर पर मेडल विजेता खिलाड़ियों के लिए लेटेस्ट इक्विपमेंट्स शामिल हैं। उद्देश्य यही है कि खिलाड़ी किसी भी मौसम में तैयारी जारी रख सकें और अन्य देशों में मिलने वाली सुविधाओं की बराबरी कर सकें।

ये सुविधाएं की जाएंगी अपग्रेड

यह बात केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने यहां कही। वे NSNIS में 13 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन करने पहुंचे थे। केंद्रीय खेल मंत्री ने जिन विकास कार्यों का सोमवार को उद्घाटन किया उनमें प्रमुख तौर पर पुनर्निर्मित वेटलिफ्टिंग हाल में विश्व स्तरीय ट्रेनिंग के लिए 26 ट्रेनिंग स्टेशन, आधुनिक उपकरण और अन्य सभी सहायक सुविधाएं उपलब्ध कराना शामिल है।

इसके साथ ही फिटनेस सेंटर में विश्व स्तरीय स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग और फिजियोथेरेपी उपकरणों के साथ-साथ स्टीम, सौना बाथ, हाइड्रोपूल और मसाज थेरेपी की सुविधाओं से अपग्रेड किया गया है।

एशियाई खेलों में भाग लेने वाले एथलीटों से की मुलाकात

सिल्वर जुबली हॉस्टल में विशिष्ट एथलीटों और बहुराष्ट्रीय शिविरों के प्रतिभागियों को सर्वोत्तम आवासीय सुविधाएं प्रदान करने के मकसद से गोल्डन जुबली फ्लैट्स और विदेशी कोच हॉस्टल का नवीनीकरण किया गया है। यही नहीं, एनआइएस गेस्ट हाउस को आधुनिक सुविधाओं के साथ उन्नत किया गया है।

इस दौरान खेल मंत्री ने एशियाई खेलों में भाग लेने वाले एथलीटों से मुलाकात की। इस दौरान भारतीय भारोत्तोलन महासंघ के अध्यक्ष सहदेव यादव भी उपस्थित थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।