Patiala News: जन्मदिन पर ऑनलाइन ऑर्डर किया केक, खाते ही 10 साल की बच्ची की हो गई मौत; छह दिन बाद भी नहीं हुई सैंपलिंग
पटियाला में 24 मार्च को जन्मदिन पर केक खाने से 10 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई थी। लेकिन छह दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। वहीं परिजनों के बताए पते पर पहुंची पुलिस को दुकान भी नहीं मिली जबकि उस एड्रेस पर इंडिया बेकरी नाम की दुकान मिली। जिसका मालिक अपनी दुकान से केक भेजने की बात से इंकार करता रहा।
बलविंदरपाल सिंह, पटियाला। जन्मदिन पर केक खाने से 10 वर्षीय बच्ची की हुई मौत के मामले ने एक नया मोड़ ले लिया है। पुलिस द्वारा इस मामले को लेकर केक कान्हा 246 पीली सड़क रोड अदालत बाजार पटियाला के खिलाफ केस दर्ज किया। लेकिन, इस एड्रेस पर ऐसी कोई दुकान ही नहीं है, जिस जगह की लोकेशन बताई गई है, वहां इंडिया बेकरी नाम की दुकान है।
इंडिया बेकरी के मालिक गुरप्रीत ने मीडिया के रूबरू होकर कहा कि अमन नगर में उनकी दुकान से कोई केक नहीं गया और न ही उसके साथ उनका कोई संबंध है। जबकि मृतक मानवी के परिवारिक सदस्यों ने फिर से ऑनलाइन फूड डिलीवरी के जरिए कान्हा 246 पीली सड़क वाली दुकान से शनिवार को केक मंगवाया, जिससे यह सबंधित दुकान की पहचान हो सकी है।
छह दिन बाद भी नहीं हो सकी कोई गिरफ्तारी
दुकान मालिक गुरप्रीत ने कहा कि शनिवार को उनके पास केक का ऑर्डर जरूर आया, पर इससे पहले 24 मार्च को भेजा गया केक उनकी दुकान से नहीं गया। इससे साफ है कि संबंधित दुकानदार इस मामले से टलता नजर आ रहा है। वहीं, दूसरी ओर थाना अनाज मंडी की पुलिस ने इस मामले में किसी भी व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं की। पुलिस ने मृतक मानवी के परिवार वालों से केक का टुकड़ा अपने कब्जे में लिया, जिसे खाने से मानवी की मौत हुई।छह दिन बाद भी सिविल सर्जन दफ्तर ने नहीं भरे सैंपल
केक खाने से दस वर्षीय बच्ची की मौत होने के मामले में सेहत विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। छह दिन बीत जाने के बाद भी सिविल सर्जन विभाग द्वारा संबंधित दुकानदार में सैंपलिंग नहीं की। जबकि परिवारिक मेंबरों द्वारा 26 मार्च को सिविल सर्जन विभाग को मामले की सूचना दे दी थी। यहीं नहीं परिवारिक मेंबरों से केक का टुकड़ा लेना भी मुनासिब न समझा। परिवार के अनुसार, हेल्थ डिपार्टमेंट ने उनसे केक का टुकड़ा लेने से इंकार कर दिया है।
बावजूद इसके विभागीय अधिकारियों की नींद नहीं खुली। विभाग की सबसे बड़ी लापरवाही यह है कि विभाग के पास शहर में कितनी जगह बेकरी है या फिर केक,पेस्टी सहित अन्य चीजें कौन-कौन अपने घर में तैयार कर रहा है, का डाटा विभाग के पास नहीं है।
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: पंजाब में 2500 के करीब संवेदनशील बूथ चिन्हित, अमृतसर में सबसे ज्यादा; पुलिस की रहेगी पैनी नजर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।