बरसात 25.4 मिलीमीटर, सीनियर डिप्टी मेयर के वार्ड में जमा हुआ पानी
बरसात के कारण आज जहां शहर को निचले इलाके में पानी जमा हुआ है वहीं शहर के अदंरूनी हिस्से में भी बरसाती पानी जमा होने से लोग परेशान हैं।
By JagranEdited By: Updated: Sun, 22 Aug 2021 10:28 PM (IST)
जागरण संवाददाता, पटियाला : बरसात के कारण आज जहां शहर को निचले इलाके में पानी जमा हुआ है वहीं शहर के अदंरूनी हिस्से में भी बरसाती पानी जमा होने से लोग परेशान हैं। शहर के सीनियर डिप्टी मेयर योगिदर सिंह योगी के वार्ड से कांग्रेस के ही जिला सचिव चनदीप सिंह मंडौरा ने शिकायत की है कि उनके वार्ड में अंगूरा वाली मस्जिद इलाके में बरसाती पानी जमा होता है। वे पिछले लंबे समय से उक्त समस्या का समाधान करवाने के लिए कह चुके हैं लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ। आज भी उनके इलाके में बरसाती पानी जमा हो गया जिसके कारण लोगों को काफी दिक्कत झेलनी पड़ रही है।
महाराजा यादविदरा एंक्लेव में जमा हुआ बरसाती पानी महाराजा यादविदरा कालोनी में भी आज बरसाती पानी जमा हो गया जिसके कारण वहां के लोगों के परेशानी झेलनी पड़ी। लोगों ने इंटरनेट मीडिया पर बरसाती पानी जमा होने की फोटो के जरिए सरकार से मांग की है कि उनकी समस्या का समाधान करवाया जाए।
मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को पटियाला में 25.4 मिलीमीटर बरसात हुई है, जिसके कारण दिन का अधिकतम तापमान 29 डिग्री पर आ पहुंचा है। मौसम विभाग के मुताबिक आज का अधिकतम तापमान 29 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री रहा है। ऐसे में साफ है कि गर्मी के मौसम में जहां तापमान
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।