पटियाला में प्रॉपर्टी कारोबारी की निर्मम हत्या, तीन हत्यारों ने चाकू घोंपकर उतारा मौत के घाट; कार भी साथ ले गए आरोपी
कृष्णा गली पटियाला से दूध लेने के लिए पासी रोड पर दोस्त के साथ पहुंचे 33 वर्षीय प्रॉपर्टी कारोबारी समीर कटारिया का तीन अज्ञात लोगों ने गले में चाकू से वार करके कत्ल कर दिया। समीर की मौके पर मौत हो गई। घर से शनिवार रात साढ़े दस बजे निकले समीर का कत्ल शनिवार देर रात करीब एक बजे हुआ। कत्ल करने वाले उसकी गाड़ी भी साथ में ले गए।
जागरण संवाददाता, पटियाला। Property Dealer Murder in Patiala: कृष्णा गली पटियाला से दूध लेने के लिए पासी रोड पर दोस्त के साथ पहुंचे 33 वर्षीय प्रॉपर्टी कारोबारी समीर कटारिया का तीन अज्ञात लोगों ने गले में चाकू से वार करके कत्ल कर दिया। समीर की मौके पर ही मौत हो गई।
कत्ल के बाद गाड़ी साथ ले गए आरोपी
गौरतलब है कि समीर घर से इतनी दूर अपने दोस्त के साथ दूध खरीदने की बात कहकर पहुंचा था, क्योंकि उसके दोस्त के घरवालों ने दूध मंगवाया था। घर से शनिवार रात साढ़े दस बजे निकले समीर का कत्ल शनिवार देर रात करीब एक बजे हुआ। कत्ल करने वाले उसकी गाड़ी भी साथ में ले गए। हालांकि, घटनास्थल से करीब 150 मीटर दूर गाड़ी हादसाग्रस्त हो गई, तो कातिल उसे वहीं छोड़ गए।
लूट के इरादे से नहीं की गई हत्या
सूचना मिलने के बाद एसपी सिटी मोहम्मद सरफराज आलम, सिविल लाइन थाना इंचार्ज हरजिंदर सिंह ढिल्लों टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इस मामले में कत्ल का केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। पहले इसे लूट की नीयत से कत्ल का मामला बताया जा रहा था, लेकिन पुलिस को लूट जैसे कोई सुराग नहीं मिले हैं। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिवार को सौंप दिया है।समीर की डेढ़ साल की बच्ची और पत्नी गर्भवती
रविवार देर शाम तक समीर का अंतिम संस्कार कर दिया गया। बता दें कि समीर कटारिया का परिवार प्रॉपर्टी का कारोबार करता है। समीर शादीशुदा था, उसके परिवार में डेढ़ साल की बच्ची है और पत्नी गर्भवती। बजरंग दल में बतौर सीनियर वाइस चेयरमैन का जिला स्तर का पद भी समीर के पास था।
दोस्त ने दूध लेने की बात कहकर घर से बुलाया
जानकारी अनुसार शनिवार रात साढ़े दस बजे वह घर पर पहुंचा था, जहां उसके दोस्त कृष्णा का फोन आया कि घरवालों ने दूध मंगवाया है। जंड गली के रहने वाले कृष्णा के साथ वह निकल गया, जिसके बाद देर रात करीब डेढ़ बजे परिवार को कत्ल की सूचना मिली। घटना की कहानी दोस्त की जुबानी समीर के साथ गए उसके दोस्त कृष्णा का कहना था कि दोनों दोस्त कुछ खाने-पीने के लिए गुरुद्वारा श्री दुखनिवारण साहिब के पास पहुंचे थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।