Move to Jagran APP

Punjab News: जिले में नशा तस्करी के 16 मामले दर्ज, आरोपित काबू

पंजाब के पटियाला में नशा तस्‍करी के 16 मामले दर्ज हुए हैं। वहीं हरप्रीत सिंह निवासी गुरदासपुर से 5700 गोलियां बरामद हुई हैं। आरोपितों पर काबू पाकर गिरफ्तार कर लिया गया है। फतेहगढ़ में भी दो कार सवार को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया।

By Jagran NewsEdited By: Himani SharmaUpdated: Mon, 23 Jan 2023 09:44 AM (IST)
Hero Image
जिले में नशा तस्करी के 16 मामले दर्ज, आरोपित काबू
जाटी, पटियाला/ राजपुरा/ नाभा/ पातड़ां : जिले के विभिन्न इलाकों में पटियाला पुलिस ने नशा तस्करों पर कार्रवाई करते हुए 16 मामले दर्ज कर आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इन केसों में पुलिस ने एक महिला सहित 16 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। एसएसपी वरुण शर्मा ने बताया कि थाना भादसों के अंतगर्त आते दंदराला ढींडसा चौकी के इंचार्ज हरदीप सिंह ने आरोपित गुरमीत सिंह निवासी गांव दुलद्दी से चार किलो भुक्की बरामद कर इसे गिरफ्तार किया है।

Punjab News: टारगेट किलिंग और पंजाब में माहौल बिगाड़ने की साजिश, बब्‍बर खालसा के पांच गैंगस्‍टरों पर केस

थाना पातड़ां पुलिस ने निर्मल सिंह निवासी पातड़ा को 11 ग्राम हेरोइन सहित, थाना खेड़ी गंडिया पुलिस के एसआइ नाहर सिंह ने आरोपित हरदीप सिंह निवासी नत्थू माजरा से 230 प्रतिबंधित दवा की गोलियां बरामद कर इसे काबू किया है। थाना शंभू के एएसआइ जोगिंदर सिंह ने आरोपित हरप्रीत सिंह निवासी गुरदासपुर से 5700 प्रतिबंधित दवा की गोलियां बरामद की हैं, थाना सदर नाभा के एएसआइ वेद प्रकाश ने आरोपित लक्ष्मण दास निवासी गांव मंडोढ से 250 प्रतिबंधित दवा की गोलियां बरामद कर इसे गिरफ्तार किया है।

थाना कोतवाली के एएसआइ सूरज प्रकाश ने अमित निवासी कृष्णा कालोनी को 500 प्रतिबंधित दवा के कैप्सूल, सहित पकड़ा है। थाना कोतवाली नाभा के एसआइ कुलदीप सिंह ने आरोपित संदीप सिंह निवासी रामदासिया मोहल्ला से 250 प्रतिबंधित दवा की गोलियां बरामद की है, वहीं थाना सनौर के एसआइ चैनसुख ने रणवीर सिंह निवासी नूरखेड़िया 480 गोलियों सहित, थाना सिटी समाना के एएसआइ सेवक सिंह ने आरोपित चरणजीत कौर को 1000 गोलियों सहित, थाना सिटी राजपुरा के एएसआइ मालविंदर सिंह ने अमनदीप सिंह निवासी फिरोजपुर से 9800 गोलियां बरामद की है।

इसी थाने के एएसआइ गुरनाम सिंह ने गुरविंदर सिंह निवासी फिरोजपुर से 10200 गोलियां पकड़ी है। थाना पातडा के हवलदार गुरदीप सिंह ने आरोपित सतनाम सिंह निवासी गांव काहनगढ़ से 15 बोतल शराब, इसी थाने के थानेदार चन्ना राम ने आरोपित हरप्रीत सिंह निवासी गलौली से 17 बोतल शराब, थाना सदर समाना के एएसआइ जरनैल सिंह ने जसपाल सिंह निवासी गांव मरोड़ी से 100 लीटर लाहन, थाना घग्गा के एएसआइ गुरमीत सिंह ने आरोपित बख्शीश सिंह निवासी गांव स्यूणा घग्गा को 11 बोतल शराब और थाना सिविल लाइन पुलिस ने राम सजीवन निवासी जय जवान कालोनी से 24 बोतल शराब बरामद करके केस दर्ज किया।

हेरोइन के साथ दो कार सवार गिरफ्तार

थाना सरहिंद के अधीन आती पुलिस चौकी नबीपुर की पुलिस ने 100 ग्राम हेरोइन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर थाना सरहिंद में मामला दर्ज किया है। पुलिस चौकी नबीपुर के प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि वह समेत पुलिस पार्टी जीटी रोड की सर्विस लेन पर गांव जलबेहड़ा पर नाका लगा जांच कर रहे थे।

Jalandhar: कमजोर कानून से हौसले बुलंद, सख्ती के बावजूद धड़ल्ले से बिक रही प्लास्टिक डोर

तभी राजपुरा साइड से आ रही एक कार में हरपाल सिंह निवासी गांव बदेशा खुर्द तथा जगदीप सिंह निवासी खमाणों कला सवार थे और उक्त व्यक्ति पुलिस को देख पीछे की ओर मोड़ने लगे। जिसे पुलिस ने रोक कर जब कार कर तलाशी ली तो कार में से 100 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। पुलिस ने उक्त दोनों आरोपियों खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

10 किलो भुक्की के साथ एक धरा, केस

थाना सरहिंद की पुलिस ने 10 किलो भुक्की के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर थाना सरहिंद में मामला दर्ज किया है। एएसआइ अमरजीत सिंह ने बताया कि वह समेत पुलिस पार्टी जीटी रोड पर नाका लगा जांच कर रहे थे। तभी रेलवे स्टेशन सरहिन्द की ओर से भोला सिंह निवासी दड़िया मध्यप्रदेश हाथ में थैला पकड़ कर पैदल आ रहा था। इस दौरान वह अचानक पुलिस को देख कर पीछे की ओर मुडऩे लगे। पुलिस ने रोक कर जब तलाशी ली तो थैले से 10 किलो भुक्की बरामद की गई।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।