Patiala Crime: नशा तस्करी में महिला सहित चार गिरफ्तार, प्रतिबंधित दवा की गोलियां बेचते हुए दो लोगों को किया काबू
पंजाब के पटियाला में पुलिस ने भादसों व घग्गा थाना इलाके से नशा तस्करी में एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपित महिला पानी वाली टैंकी के नजदीक सुल्फा बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रही है।
By Prem VermaEdited By: Monu Kumar JhaUpdated: Sun, 29 Oct 2023 03:44 PM (IST)
जागरण संवाददाता,पटियाला।Punjab Crime News: पुलिस ने भादसों व घग्गा थाना इलाके से नशा तस्करी में एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। भादसों पुलिस ने छोटी निवासी भादसों वार्ड नंबर दो को सुल्फा बेचने की कोशिश करते हुए काबू किया है।
एएसआई गुरप्रीत सिंह के अनुसार वह पुलिस पार्टी के साथ अनाज मंडी भादसों इलाके में तैनात थे। सूचना मिली की आरोपित महिला पानी वाली टैंकी के नजदीक सुल्फा बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रही है।
प्रतिबंधित दवा की गोलियां बेचते हुए दो लोगों को किया काबू
पुलिस (Punjab Police) ने छापेमारी करते हुए मौके से महिला को पचास ग्राम सुल्फा सहित काबू कर लिया। इसके अलावा घग्गा थाना एरिया से प्रतिबंधित दवा की गोलियां बेचते हुए दो लोगों को काबू किया है।यह भी पढ़ें: Ludhiana Road Accident: कार चालक ने तीन लोगों को रौंदा-एक की मौत, घटना में दो घायल; पुलिस कर रही आरोपी की तलाश
गिरफ्तार आरोपितों की पहचान बबलू निवासी वार्ड नंबर चार घग्गा, परविंदर सिंहव नाजर सिंह निवासी गांव धूहड़ के रूप में हुई है। एएसआई गुरमीत सिंह के अनुसार वह परास पुली घग्गा पर तैनात थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।