Move to Jagran APP

Punjab Politics: 'काले अंग्रेजों को भगाना है, पंजाब के सरकारी दफ्तर दिल्ली से...', जेल से बाहर आते ही गुस्साए रवनीत बिट्टू

लुधियाना के सांसद रवनीत सिंह बिट्टू (Ravneet Singh Bittu) ने आज जेल से बाहर आते ही आम आदमी पार्टी को खरी-खरी सुनाई। बिट्टू ने आप पर हमला करते हुए कहा कि इन काले अंग्रेजों को भगाना होगा। उन्होंने ये तक कह डाला कि पंजाब के सरकारी दफ्तर दिल्ली से चल रहे हैं साथ सरकारी अधिकारियों पर किसी की लगाम नहीं है।

By Deepak Modgil Edited By: Gurpreet Cheema Updated: Wed, 06 Mar 2024 07:07 PM (IST)
Hero Image
जेल से बाहर आए लुधियाना सांसद रवनीत सिंह बिट्टू
संवाद सूत्र, नाभा (पटियाला)। नाभा की नई जिला जेल से लुधियाना से सांसद रवनीत सिंह बिट्टू सहित कांग्रेस के अन्य नेता जमानत पर रिहा हो गए हैं। जेल से बाहर आते समय सांसद रवनीत बिट्टू ने कहा कि हमारे लिए जेल जाना कोई बड़ी बात नहीं है, हमने लोगों की आवाज उठाई है ये जो काले अंग्रेज पंजाब में आए हैं इन्हें हमें भगाना है।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने अपने चुनाव मेनीफेस्टो में किए गए चुनावी वायदों को पूरा नहीं किया। पंजाब के सरकारी दफ्तर दिल्ली से चल रहे हैं, सरकारी अधिकारियों पर किसी की लगाम नहीं है, केजरीवाल द्वारा राघव चड्ढा को रखा हुआ है जो सब कुछ नियंत्रित कर रहे हैं। इनके द्वारा विजिलेंस का दुरुपयोग किया जा रहा है। जब केजरीवाल के पैर वजन उठाने में सक्षम नहीं हैं तो वे पंजाब पुलिस को आगे कर देते हैं।

किसानों के संघर्ष के दौरान हुए अत्याचारों के संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की गई है लेकिन उस संबंध में कोई कार्रवाई नही की गई। सीएम भगवंत मान कि ओर से विधानसभा को ताला लगाने पर भी कार्यवाही की जानी चाहिए। मंगलवार को हजारों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता लुधियाना पहुंचे लेकिन उनकी हिम्मत नहीं हुई कि उन्हें गिरफ्तार कर लें। अब लुधियाना जाकर आगे की रणनीति तैयार करके संघर्ष किया जाएगा।

बिट्टू ने आगे कहा कि मैं अन्य नेताओं से कहता हूं कि इनके सामने झुकने की जरूरत नहीं है। पंजाब सरकार ने 2 साल में करीब 66 हजार करोड़ का कर्ज लिया है आप कैप्टन व कांग्रेस का मुकाबला किस प्रकार कर सकते हो। पंजाब सरकार के मंत्रियों की कोई बात अधिकारियों द्वारा नहीं मानी जाती। विधानसभा में हुए हंगामे को देखकर लोग सोचते होंगे कि पंजाब किस दिशा में जा रहा है।

आप के कई नेता भ्रष्ट- बिट्टू

इनके कई नेता बहुत भ्रष्ट हैं और मैं उनका नाम नहीं लूंगा। इनके नेताओं को देखना कई बड़े.बड़े घोटाले निकलेगें। जो भी मीडिया वाला इनके खिलाफ कुछ दिखाता है यह लोग उसके खिलाफ हो जाते है। पत्रकार पंजाब का दर्द जानते हैं। अगर केजरीवाल सच्चे हैं तो उन्हें ईडी का सामना करना चाहिए जिससे वह भाग रहे हैं। इससे पता चलता है कि वह पूरी तरह से बेईमान हैं। इनके द्वारा हमें दबाने की कोशिश की लेकिन हम दबने वालों में से नहीं है।

बजट को बताया खोखला

बिट्टु ने कहा कि पंजाब का यह बजट पूरी तरह से खोखला बजट है। इनके द्वारा अभी तक श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी के आरोपियों को सजा नहीं हुई, पंजाब सरकार के पैरों में जान नहीं है कि सिर्फ खट्टर और अनिल बिज ही कार्रवाई कर सकें, इसके अलावा सुखबीर बादल और मजीठिया पर भी यह कोई कार्रवाई नहीं कर सके। हम लोग लोकसभा चुनाव में लोग उन्हें सबक सिखाने के लिए तैयार बैठे हैं।

ये भी पढ़ें: निगम को ताला लगाने के आरोप में 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में कांग्रेस सांसद

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।