Move to Jagran APP

मल्टीपर्पज स्कूल की हाकी टीम ने आल इंडिया हाकी टूर्नामेंट जीता

सरकारी को-एड मल्टीपर्पज सीनियर सेकेंडरी स्कूल पासी रोड के विद्यार्थियों पर आधारित ऋतु रानी हाकी एकेडमी की टीम ने अपनी पहली खिताबी जीत आल इंडिया हाकी टूर्नामेंट जीतकर दर्ज की है।

By JagranEdited By: Updated: Tue, 02 Nov 2021 06:34 PM (IST)
Hero Image
मल्टीपर्पज स्कूल की हाकी टीम ने आल इंडिया हाकी टूर्नामेंट जीता

जागरण संवाददाता, पटियाला : सरकारी को-एड मल्टीपर्पज सीनियर सेकेंडरी स्कूल पासी रोड के विद्यार्थियों पर आधारित ऋतु रानी हाकी एकेडमी की टीम ने अपनी पहली खिताबी जीत आल इंडिया हाकी टूर्नामेंट जीतकर दर्ज की है। स्कूल के प्रि. तोता सिंह चहल ने बताया कि स्कूल की टीम की तरफ से अमलोह में हुए आल इंडिया हाकी का महाकुंभ के फाइनल मुकाबलों में पंजाबी यूनिवर्सिटी की टीम को हराकर इस कप पर कब्जा किया। भारतीय हाकी टीम के पूर्व कप्तान और प्रशिक्षक ऋतु रानी और उनके पति हर्ष शर्मा के नेतृत्व में उक्त टीम इसी सेशन दौरान ही तैयार की है और ऋतु रानी एकेडमी के नाम से खेल रही है।

कप्तान अविराज सिंह के नेतृत्व वाली इस चैंपियन टीम के हरमनप्रीत सिंह और दीपक सैनी को टूर्नामेंट के सर्वोत्तम खिलाड़ी चुना गया और दोनों को रेंजर साइकिलों के साथ सम्मानित किया गया। इसके अलावा टीम में गोलकीपर हर्ष शर्मा, फारवर्ड सूरज शाह, करनवीर सिंह, तरनजोत सिंह और विशाल डिफेंडर, चिराग शर्मा, खुशदीप सिंह और हिमांशु ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। स्कूल पहुंचने पर प्रिसिपल तोता सिंह चहल और स्कूल की सेवानिवृत्त अध्यापिका गुरिदर कौर की तरफ से टीम को 11 हजार का नकद इनाम दिया गया। इस मौके पर स्कूल की तरफ से भी सेवानिवृत्त एनआरआइ अध्यापिका गुरिदर कौर को भी सम्मानित किया गया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।