By JagranEdited By: Updated: Fri, 21 Jan 2022 06:55 AM (IST)
जागरण संवाददाता, पटियाला : जरूरतमंद परिवारों तक चिकित्सीय सुविधा पहुंचे। इसी उद्देश्य से श्री राधा कृष्णा जन सेवा समिति ने जन सेवा केंद्र की शुरुआत की थी। रोजाना यहां 30 से 35 व्यक्ति इसका लाभ ले रहे हैं। करीब एक साल पहले शुरू हुए इस सेवा केंद्र में अब तक 10 हजार से ज्यादा लोग चिकित्सीय सुविधाओं का लाभ उठा चुके हैं। यहां मुफ्त में चिकित्सीय सलाह के अलावा मुफ्त में लोगों को दवाइयां भी दी जाती है। यहां विशेषज्ञ डाक्टरों की ओर से सेवाएं दी जा रही हैं। यहां ओपीडी में आर्थो, मेडिसन, आंखों व गायनी के डाक्टर मरीजों की जांच करते हैं। एमबीबीएस पीसीएस डा. अशोक कुमार सोमवार से शनिवार रोजाना सुबह दस से एक बजे तक व शाम को चार से पांच बजे तक मरीजों को देखते हैं। इसके अलावा आंखों के विशेषज्ञ जेपीएस सोढ़ी हर वीरवार को मरीजों को देखते हैं। वहीं एमस आर्थो रोहित सिंगला हर बुधवार चार से पांच बजे तक मरीजों का स्वास्थ्य चेक करते हैं।
यही नहीं इस सेवा केंद्र में निश्शुल्क कंप्यूटर शिक्षा, सिलाई कोर्स का भी प्रबंध भी है। श्री राधा कृष्ण जन सेवा समिति पटियाला द्वारा यह जन सेवा केंद्र दाल दलिया चौक राम आश्रम रोड पर चलाया जा रहा है। इस सेवा केंद्र का सिर्फ यही उद्देश्य है कि सही इलाज न मिलने के कारण किसी की कीमती जान न चली जाए।
इस संबंधी जानकारी देते हुए समिति पटियाला के संस्थापक अनीश मंगला ने बताया कि मरीजों की जांच करने के साथ-साथ उन्हें निश्शुल्क दवाइयां भी मुहैया करवाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंदों की सहायता करने के साथ-साथ उन्हें अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए प्रयास करना भी है। जिसके तहत संस्था की तरफ से निरंतर तौर पर प्रयास जारी हैं। समिति के सचिव नरेश करकरा ने बताया कि संस्था की तरफ से हर महीने श्री राधे गोबिद आश्रम में जरूरतमंदों को राशन दिया जाता था। इसी दौरान जरूरतमंदों ने अनीश मंगला से संपर्क कर मेडिकल सुविधा न मिलने संबंधी समस्या बताई, जिसके चलते अनीश मंगला ने इस संबंधी सारोवाला चेरिटेबल ट्रस्ट के एमडी डा. नवीन सारोवाला से संपर्क किया तो उन्होंने जरूरतमंदों के लिए निश्शुल्क ओपीडी शुरू करने का फैसला किया। इसके तहत जन सेवा केंद्र में डा. नवीन सारोवाला के सहयोग से ओपीडी शुरू की। इस पर समिति ने इन मरीजों को डाक्टरी सलाह के साथ दवाएं मुहैया करवाने का फैसला भी किया। जिसके तहत कल्पना मंगलर भी आगे आई और उन्होंने जरूरतमंद मरीजों के लिए निश्शुल्क दवाओं के लिए सहयोग किया। जरूरतमंदों को अपने पैरों पर खड़े होने में भी सहायता कर रही समिति
समिति ने जरूरतमंद परिवारों को अपने पैरों पर खड़ा करने के इरादे से स्किल डेवलपमेट के तहत उन्हें कोर्स करवाए जा रहे हैं, ताकि जरूरतमंद परिवारों क बच्चे अपने पैरों पर खड़े होकर अपने परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार कर सकें। इसके तहत समिति की तरफ से तीन सेंटरों में निश्शुल्क सिलाई सेंटर, निश्शुल्क कंप्यूटर सेंटर खोले गए हैं। जहां रोजाना 60 लड़कों व लड़कियों को फ्री कंप्यूटर शिक्षा दी जा रही हैं। इसके साथ ही रोजाना 25 लड़कियों को फ्री सिलाई सिखाई जा रही है। समिति के सचिव नरेश करकरा ने बताया कि संस्था संस्था के इन प्रयासों के लिए डाक्टर नवीन सारोवाला, ललित कुमार, इंद्रजीत महाजन एवं सीए राजीव गोयल का काफी सहयोग है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।