बंदी सिखों की रिहाई को लेकर सुखबीर बादल ने पीएम से की अपील, कहा- सिख कौम की भावनाओं पर विचार करें
सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से अपील करते हुए कहा कि वे सिख कौम की भावनाओं पर विचार करें और जेल में भाई बलवंत सिंह राजोआना और अन्य सभी सिख बंदियों को उनकी लगभग तीन दशक लंबी कैद से रिहा करने के लिए उचित कदम उठाएं।
जागरण डिजिटल डेस्क, पटियाला। सुखबीर सिंह बादल ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए कहा कि वे सिख कौम की भावनाओं पर विचार करें और जेल में भाई बलवंत सिंह राजोआना और अन्य सभी सिख बंदियों को उनकी लगभग तीन दशक लंबी कैद से रिहा करने के लिए उचित कदम उठाएं।
संसद में उठाया बंदी सिखों की रिहाई का मुद्दा
बादल ने आगे लिखा कि बंदी सिंहों की रिहाई की मांग सिख समुदाय की सामूहिक इच्छा है और बठिंडा के सांसद हरसिमरत बादल ने भी इसे संसद में उठाया है। सुखबीर बादल ने कहा कि यह मुद्दा उन सिख बंदियों के मानवाधिकारों से भी जुड़ा है जो जेल की सजा पूरी होने के बाद भी जेल में बंद हैं।
Appeal to Prime Minister Sh Narendra Modi ji to consider the sentiments of the Sikh ‘quom’ and take appropriate steps to release Bhai Balwant Singh Rajoana and all other Sikh detainees from their near three decade long incarceration. The demand for release of the ‘Bandi Singhs’… pic.twitter.com/jl4g2wzjHM
— Sukhbir Singh Badal (@officeofssbadal) December 22, 2023
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।