Move to Jagran APP

पटियाला के नाभा में दर्दनाक हादसा: नरेगा मजदूरों के ऊपर चढ़ा ट्रैक्टर, दो महिलाओं की मौत; कई घायल

नाभा ब्लॉक में पुल के पास नरेगा मजदूरों के ऊपर ट्रैक्टर (Nabha Tractor Accident) चढ़ने से दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए। सभी घायलों को नाभा के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर की रफ्तार काफी तेज थी। जिसके बाद अनियंत्रित होकर वाहन मजदूरों के ऊपर चढ़ गया

By Jagran News Edited By: Prince Sharma Published: Wed, 03 Jul 2024 01:18 PM (IST)Updated: Wed, 03 Jul 2024 01:18 PM (IST)
सिविल अस्पताल के बाहर जमा भीड़, हादसा आज सुबह हुआ था। (जागरण फाइल फोटो)

जेएनएन, पटियाला। पंजाब के पटियाला जिले में नाभा में एक सड़क हादसा की खबर सामने आ रही है। यहां नाभा के गांव अचल से तुंगा के रास्ते नरेगा मजदूरों के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ गया। जिसके कारण दो महिला मजदूरों की मौत हो गई। वहीं आठ मजदूर घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए नाभा के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

रविदास सेवा सोसायटी नाभा से रामधन रामगढ़ सुमित ने मजदूर यूनियन के पदाधिकारी ने कहा कि पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने तक उनका संघर्ष जारी रहेगा उन्होंने मांग करते हुए कहा की मृत्यु महिलाओं को 10-10 लाख रुपए तुरंत मुआवजा दिया जाए तथा घायलों को एक-एक लाख रुपए मुआवजा तथा इलाज के दौरान सभी घायलों को मनरेगा की दिहाड़ी दी जाए साथ ही मामले के आरोपितों को गिरफ्तार करके आगे की कार्रवाई की जाए।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.