Move to Jagran APP

चप्पे-चप्पे पर तैनात थी पुलिस, शांत रहा माहौल

आपरेशन ब्लू स्टार की बरसी के मद्देनजर जिले के चप्पे-चप्पे पर नाके लगाकर पुलिस मुस्तैद रही।

By JagranEdited By: Updated: Mon, 06 Jun 2022 06:42 PM (IST)
Hero Image
चप्पे-चप्पे पर तैनात थी पुलिस, शांत रहा माहौल

जागरण संवाददाता, पटियाला : आपरेशन ब्लू स्टार की बरसी के मद्देनजर जिले के चप्पे-चप्पे पर नाके लगाकर पुलिस मुस्तैद रही। सोमवार को 43 डिग्री सेल्सियस तापमान के बीच में पुलिस सभी नाकों पर डटी रही ताकि कोई अनहोनी न हो।

एसएसपी डा. दीपक पारिक ने सोमवार सुबह श्री काली माता मंदिर की सुरक्षा का जायजा लेते हुए सभी पुलिस नाकों की निगरानी की। जिले में करीब दो हजार पुलिस मुलाजिमों के हाथ में सोमवार को सुरक्षा जिम्मा सौंपा गया था और इस दौरान माहौल शांतमय रहा। श्री काली माता मंदिर के आसपास नो व्हीकल जोन एरिया बनाते हुए वाहनों की एंट्री इन रास्तों पर बंद कर दी थी। माल रोड पर बस स्टैंड से आने वाले ट्रैफिक को महात्मा गांधी बुत के पास रोकने के लिए बैरीकेडिग कर दी थी। वहीं, शेरांवाला गेट से मंदिर की तरफ आने वाली रोड पर भी आवाजाही रोकते हुए बड़ी बारादरी वाला रोड भी बंद कर दिया था। इसके अलावा लाहौरी गेट से राजिदरा लेक होते हुए मंदिर के पिछले गेट की तरफ आने वाली रोड भी बंद की गई। मंदिर की सुरक्षा को लेकर डीएसपी कृष्ण कुमार पैंथे को जिम्मा सौंपा गया था। गुरुद्वारा साहिब के बाहर भी सुरक्षा बढ़ाई गई थी

एक तरफ जहां श्री काली माता मंदिर के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए, वहीं शहर के सभी चौराहों व संवेदनशील इलाकों में पुलिस का पहरा रहा। बंकर बनाकर पैरा मिलिट्री फोर्स को तैनात किया गया, जिन्होंने हर चप्पे पर नजर रखी गई और देर रात तक यह मुलाजिम तैनात ही रहेंगे। सुरक्षा के मद्देनजर भगवा मार्च निकालने वाले शिव सेना पंजाब के नेताओं को कुछ दिन पहले ही पुलिस ने अपील करते हुए मार्च स्थगित करवा दिया था। यही नहीं, सोमवार को भी कई नेताओं को सुरक्षा का हवाला देते हुए पैदल मार्च या रैली निकालने से रोक लिया गया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।