ग्रीनवेज स्कूल रुड़की हीरां के 19 छात्र प्रथम श्रेणी में हुए पास
ग्रीनवेज स्कूल रुड़की हीरां का दसवीं का नतीजा शत-प्रतिशत रहा। संस्था के कुल 24 छात्रों में से 19 पहले दर्जे में और पांच छात्र दूसरे दर्जे में पास हुए हैं
By JagranEdited By: Updated: Sat, 23 Jul 2022 06:45 PM (IST)
संवाद सूत्र, श्री चमकौर साहिब
ग्रीनवेज स्कूल रुड़की हीरां का दसवीं का नतीजा शत-प्रतिशत रहा। संस्था के कुल 24 छात्रों में से 19 पहले दर्जे में और पांच छात्र दूसरे दर्जे में पास हुए हैं। मनरोज कौर पुत्री लखवीर सिंह गांव श्यामपुर ने 94.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि भावदीप सिंह पुत्र जगदीप सिंह मोरिडा ने 91.4 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा, अंकुश बैंस पुत्र राजिदरपाल सिंह बैंस ने 88.8 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा, अरविदर कौर रंधावा पुत्री बलजीत सिंह की बेटी रसूलपुर ने 86 प्रतिशत अंकों के साथ चौथा स्थान, हरमनदीप कौर पुत्री जसविदर सिंह ढेसपुरा ने पांचवां और परमनूर कौर पुत्री शरणपाल सिहं मोरिडा ने छठा स्थान हासिल किया। प्रिसिपल अग्रवाल ने कहा कि अंकुश बैंस ने पंजाबी में 100 में से 100 अंक, मनरोज ने सामाजिक विज्ञान में 99 अंक प्राप्त किए हैं। इस मौके पर सभी छात्रों को सम्मानित करते हुए संस्था के चेयरमैन गुरमुख सिंह मल्ली, एमडीएस हरजिदर सिंह मल्ली और प्रिसिपल मुकेश अग्रवाल ने बधाई दी और उनके भविष्य की पढ़ाई के लिए शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर संदीप कौर, बलतेज सिंह, रेनू शर्मा, आशा रानी, चरणजीत, कोमल, वर्षा, नैंसी, प्रवेश उपस्थित थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।