Move to Jagran APP

कामकाज ठप रखकर वकीलों ने जताया रोष

नंगल सिविल कोर्ट में अनिवार्य सुविधाओं के अभाव के मद्देनजर बार एसोसिएशन नंगल से जुड़े वकीलों ने एक बार फिर संघर्ष शुरू कर दिया है।

By JagranEdited By: Updated: Thu, 14 Jul 2022 04:48 PM (IST)
Hero Image
कामकाज ठप रखकर वकीलों ने जताया रोष

जागरण संवाददाता, नंगल: नंगल सिविल कोर्ट में अनिवार्य सुविधाओं के अभाव के मद्देनजर बार एसोसिएशन नंगल से जुड़े वकीलों ने एक बार फिर संघर्ष शुरू कर दिया है। अब सप्ताह में दो दिन वकील पूरी तरह से अपना कामकाज ठप रखा करेंगे। वीरवार को संघर्ष की जानकारी देते हुए एसोसिएशन के प्रधान एडवोकेट नवदीप सिंह हीरा ने बताया कि पिछले दिनों आश्वासन मिला था कि कोर्ट कांपलेक्स में जरूरी कार्यों के लिए काम शुरू करवा दिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका है। परिणाम स्वरूप समस्याएं व परेशानी बरकरार है। इन हालातों में दोबारा रोष प्रदर्शन शुरू किया गया है, जिसके अंतर्गत सप्ताह में दो दिन सोमवार व वीरवार को सभी वकील काम ठप रखा करेंगे। उन्होंने बताया कि कोर्ट परिसर में वकीलों को बैठने के लिए जगह नहीं है, न ही चेंबर है और न ही कोर्ट में आने वाले लोगों के लिए फोटो स्टेट, स्टांप विक्रेता, ओथ कमिशनर जैसे अधिकारियों की उचित व्यवस्था नहीं है। पहले भी वकीलों ने 20 व 21 अप्रैल तथा 27 मई को कामकाज ठप रखकर धरना दिया गया था जिसे आश्वासन मिलने पर रोका था, लेकिन बावजूद इसके समस्याओं के समाधान के लिए गंभीरता नहीं अपनाई जा रही है। व्यापक जनहित में बार एसोसिएशन ने मजबूरन फिर से रोष प्रदर्शन शुरू किया है। अब इस प्रदर्शन को तब तक जारी रखा जाएगा जब तक सुविधाएं उपलब्ध करवाने की दिशा में काम नहीं किया जाता।

इस मौके पर सीनियर एडवोकेट पीके नड्डा, एडवोकेट रोशन लाल, रमन कनौजिया, अनुज ठाकुर, अनिल बाडरा, विवेक सोनी, उमेश बैंस, दीपक चंदेल, अमन बजाज, अरुण कौशल, संदीप कौशल, संजीव कुमार, सचिन कौशल, विशाखा राणा, कमलेश देवी आदि भी मौजूद थे। आनंदपुर साहिब बार एसोसिएशन ने दिया समर्थन नंगल सिविल कोर्ट में सुविधाएं उपलब्ध न करवाने के रोष स्वरूप बार एसोसिएशन की ओर से शुरू किए गए संघर्ष को श्री आनंदपुर साहिब बार एसोसिएशन ने समर्थन दे दिया है। नंगल एसोसिएशन के प्रधान एडवोकेट नवदीप हीरा ने बताया कि वे आभारी हैं कि श्री आनंदपुर शहर के वकील बंधुओं ने नंगल के वकीलों की हड़ताल को जायज मानते हुए समर्थन दिया है। निश्चित रूप से इस समर्थन के परिणाम स्वरूप जरूर अनिवार्य सुविधाएं उपलब्ध हो जाएंगी। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को सौंपा ज्ञापन नंगल सिविल कोर्ट में सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए बार एसोसिएशन नंगल ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को ज्ञापन सौंपा है। ऊना में आए केंद्रीय मंत्री को ज्ञापन सौंपने के बाद एसोसिएशन के प्रधान एडवोकेट नवदीप हीरा ने बताया कि केंद्रीय मंत्री ने भरोसा दिलाया है कि वे अपने स्तर पर जरूर नंगल सिविल कोर्ट में जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि बार एसोसिएशन को उम्मीद है कि नंगल सिविल कोर्ट में जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हो जाएंगी क्योंकि केंद्रीय मंत्री ने सकारात्मक सहयोग देने का भरोसा दिलाया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।