Move to Jagran APP

शत प्रतिशत रहा सरकारी स्कूल गोसलां का दसवीं कक्षा का परिणाम

गांव गोसलां के सरकारी हाई स्कूल का दसवीं कक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा है।

By JagranEdited By: Published: Fri, 08 Jul 2022 02:51 PM (IST)Updated: Fri, 08 Jul 2022 03:33 PM (IST)
शत प्रतिशत रहा सरकारी स्कूल गोसलां का दसवीं कक्षा का परिणाम

संवाद सहयोगी, रूपनगर : गांव गोसलां के सरकारी हाई स्कूल का दसवीं कक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा है। इस अवसर पर स्कूल की मुख्य अध्यापिका अनु अग्रवाल और अध्यापक कपिल मोहन अग्रवाल ने बताया की सरकरी हाई स्कूल गोसलां में कुल 20 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से अर्षप्रीत कौर ने स्कूल में पहला , परमजोत कौर ने दूसरा तथा हरिदर कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस अवसर पर स्कूल की मुख्य अध्यापिका अनु अग्रवाल सहित शरणजीत कौर तथा सरपंच रणबीर सिंह बबला ने सभी छात्रों का मुहं मीठा करवाया। उन्होंने होनहार विद्यार्थियों को बधाई देते हुए सभी को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी। इस अवसर पर हिदी अध्यापक कपिल मोहन अग्रवाल ने बताया की हिदी विषय में नौ छात्रों ने 90 से अधिक अंक प्राप्त किए, जबकि आठ छात्रों ने 80 से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। इस अवसर पर चरणजीत सिंह, कपिल मोहन अग्रवाल, कुलबीर सिंह, शरणजीत कौर, जसबीर कौर, मिनी शर्मा, जसबीर सिंह, मीनाक्षी शर्मा, राजिदर सिंह, कुलवंत सिंह, गुरदीप कौर तथा गांव के गणमान्य उपस्थित थे।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.