Move to Jagran APP

लोदीमाजरा सरकारी स्कूल के होनहारों को किया गया सम्मानित

रूपनगर के साथ लगते गांव लोदीमाजरा के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विशेष रूप से आयोजित प्रोग्राम के दौरान आठवीं दसवीं तथा बारहवीं कक्षा में पहला दूसरा व तीसरा स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों के साथ साथ 90 प्रतिशत से अधिक अंक लेकर पास होने वाले विद्यार्थियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Updated: Fri, 29 Jul 2022 02:57 PM (IST)
Hero Image
लोदीमाजरा सरकारी स्कूल के होनहारों को किया गया सम्मानित

संवाद सहयोगी, रूपनगर: रूपनगर के साथ लगते गांव लोदीमाजरा के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विशेष रूप से आयोजित प्रोग्राम के दौरान आठवीं, दसवीं तथा बारहवीं कक्षा में पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों के साथ साथ 90 प्रतिशत से अधिक अंक लेकर पास होने वाले विद्यार्थियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

ग्राम पंचायत सहित स्कूल प्रिसिपल पूजा गोयल के नेतृत्व में आयोजित इस प्रोग्राम में पूर्व सहायक शिक्षाधिकारी सतनाम सिंह विशेष रूप से शामिल हुए। इस मौके उन्होंने क्षेत्र की पंचायतों की तरफ से इन होनहार विद्यार्थियों को 5100 रुपये के साथ साथ मेडल तथा ट्राफियां भेंट करते हुए जहां सम्मानित किया वहीं सभी के मनोबल को भी बढ़ाया। उन्होंने कहा कि बच्चों के मनोबल को अगर बढ़ाया जाता रहे तो बच्चे बड़ी से बड़ी उपलब्धि को हासिल कर सकते हैं। इस मौके गांव के सरपंच अजमेर सिंह लोदीमाजरा सहित सरपंच हरजिदर कौर पतियालां, सरपंच चरणजीत सिंह मियाणी, सरपंच दर्शन सिंह बिलावलपुर आदि ने भी होनहारों के साथ साथ उनके माता-पिता तथा शिक्षकों को बधाई दी। इस मौके मंच का संचालन साइंस मिस्ट्रेस शिवानी ने किया जबकि प्रोग्राम में पूर्व मुख्य अध्यापक बलविदर सिंह सहित जगतार सिंह, पंच वरिदर शर्मा लोदीमाजरा तथा स्कूल स्टाफ के सभी मेंबर हाजिर थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।