Move to Jagran APP

भाविप ने जरूरतमंदों के लिए खोला पुराने कपड़ों व किताबों का बैंक

भारत विकास परिषद भाखड़ा नंगल इकाई ने समाज सेवा के लिए जारी अपने प्रयासों के अंतर्गत जरूरतमंदों की सहायता के लिए पुराने कपड़ों व किताबों का बैंक शुरू कर दिया है।

By JagranEdited By: Updated: Fri, 27 May 2022 04:29 PM (IST)
Hero Image
भाविप ने जरूरतमंदों के लिए खोला पुराने कपड़ों व किताबों का बैंक

जागरण संवाददाता, नंगल: भारत विकास परिषद भाखड़ा नंगल इकाई ने समाज सेवा के लिए जारी अपने प्रयासों के अंतर्गत जरूरतमंदों की सहायता के लिए पुराने कपड़ों व किताबों का बैंक शुरू कर दिया है। इस सेवा कार्य के लिए तैयार योजना की जानकारी देते हुए भारत विकास परिषद के जिला प्रधान एडवोकेट अशोक मनोचा ने बताया कि शहरवासी अपने व बच्चों के पुराने योग्य कपड़े कंबल तथा पुरानी किताबों के माध्यम से सहयोग जरूर प्रदान करें, ताकि जरूरतमंदों के लिए भेजी जाने वाली सामग्री के माध्यम से सहायता की जा सके।

उन्होंने बताया कि इस सेवा कार्य के अंतर्गत सामान उपलब्ध करवाने के लिए शहर के समाज सेवक, बुद्धिजीवी ,भारतीय स्टेट बैंक के निकट ख्वाजा मंदिर रोड मार्ग पर बने भाविप कार्यालय में व मोबाइल नंबर 94170-28150 संपर्क कर सकते हैं। परिषद की प्रधान अरुणा वालिया, सचिव डा. अशोक शर्मा, कोषाध्यक्ष जगमोहन सिंह वालिया ने बताया कि रविवार को कार्यालय बंद रहेगा जबकि अन्य दिनों में दोपहर बाद चार बजे से लेकर शाम 6:30 बजे तक जरूरतमंदों के लिए बनाया गया बैंक खुला रहेगा। आगे भी समाज सेवा के ऐसे कार्यक्रमों को जारी रखा जाएगा। सेवा में सहयोग के लिए हरीश ग्रोवर भी 62800-91144 नंबर पर उपलब्ध रहेंगे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।