श्री गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूप फाड़े
ानौली के निकटवर्ती गांव डंगोली के गुरुद्वारा ¨सह शहीदों में शनिवार को शरारती तत्वों द्वारा दिनदहाड़े श्री गुरुग्रंथ साहिब जी के पवित्र अंग फाड़ देने की घटना को अंजाम दिया गया है।
By JagranEdited By: Updated: Sat, 09 Jun 2018 10:18 PM (IST)
संवाद सूत्र, घनौली
घनौली के निकटवर्ती गांव डंगोली के गुरुद्वारा ¨सह शहीदों में शनिवार को शरारती तत्वों द्वारा दिनदहाड़े श्री गुरुग्रंथ साहिब जी के पवित्र अंग फाड़ देने की घटना को अंजाम दिया गया है। इस बेअदबी घटना का पता चलते गांव डंगोली सहित आसपास क्षेत्र के गांवों के लोग बड़ी संख्या में मौके पर एकत्र हो गए। इसकी सूचना मिलते ही आनंदपुर साहिब में एसजीपीसी के सब ऑफिस से अतिरिक्त सचिव डॉ.परमजीत ¨सह सरोआ, हेड ग्रंथी ज्ञानी फूला ¨सह, पांच प्यारे साहिबान, सूचना अधिकारी एडवोकेट हरदेव ¨सह , एसजीपीसी सदस्य सु¨रदर ¨सह, पूर्व एसजीपीसी सदस्य गु¨रदर ¨सह गोगी आदि धार्मिक गणमान्यों सहित एसएसपी रूपनगर राजबचन ¨सह संधू, एसपी (डी) र¨मदर ¨सह, डीएसपी (डी) व¨रदरजीत ¨सह, डीएसपी हेड क्वार्टर मनवीर ¨सह बाजवा, सीआइए इंचार्ज अतुल सोनी, एसएसओ राजवीर ¨सह गिल, चौकी इंचार्ज जसमेर ¨सह आदि पुलिस अधिकारियों ने भी मौके का मुआयना किया।
इस मौके गुरुद्वारा साहिब के पाठी ¨सह जगतार ¨सह पुत्र मंगत ¨सह ने बताया कि वह रोजाना की तरह नितनेम के उपरांत करीब 5.45 बजे गुरुद्वारा साहिब के कमरे को बाहर से ताला लगाकर अपने घर चला गया था। इसके बाद साढ़े छह बजे के करीब गुरुद्वारा साहिब के पास के घर में रहती हर¨जदर कौर जोकि रोजाना गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने के लिए आती है, ने उसके घर आकर बताया कि गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब के अंग फटे हुए हैं तथा चौर साहिब व रुमाला साहिब आदि भी इधर-बिखरे पड़े हैं। इसके उपरांत वह तुरंत गुरुद्वारा साहिब पहुंचा तथा गांववासियों की उपस्थिति में गुरुद्वारा साहिब के कमरे का ताला खोला। इसके उपरांत भीतर देखने के उपरांत गांव की सरपंच तथा पुलिस को इस घटना की जानकारी दी गई। इस दौरान पुलिस ने जब गुरुद्वारा साहिब में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच करनी चाही तो कैमरे कोई भी रिकॉर्डिंग मौजूद नहीं थी। क्योंकि शुक्रवार से ही गांव की बिजली तेज आंधी के कारण बंद थी तथा सीसीटीवी कैमरों का कनेक्शन इनवर्टर के साथ नहीं जोड़ा गया था। इस घटना का पता चलने के उपरांत पूर्व शिक्षामंत्री पंजाब डॉ.दलजीत ¨सह चीमा, कांग्रेसी नेता ब¨रदर ¨सह ढिल्लों, शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के प्रधान कुलदीप ¨सह भागोवाल, सर्कल घनौली के सचिव परगट ¨सह भी मौके पर पहुंचे। दोषी बख्शे नहीं जाएंगे: संधू एसएसपी रूपनगर राजबचन ¨सह संधू ने कहा कि इस घटना को अंजाम देने वाले शरारती तत्वों का जल्द ही सुराग लगाया जाएगा तथा दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। प्रबंधों में पाई गई खामियां: ज्ञानी फूला ¨सह मौके पर पहुंचे तख्त श्री केसगढ़ साहिब के हेडग्रंथी ज्ञानी फूला ¨सह ने कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब 654 से लेकर 754 नंबर तक अंग फटे हुए थे जोकि किसी शरारती तत्वों द्वारा किया गया प्रतीत हो रहा है। उन्होंने कहा कि गांव डंगोली के गुरुद्वारा साहिब में न तो कोई पक्का ग्रंथी है तथा न ही कोई पक्का सेवादार तैनात है। इसी प्रकार सफाई प्रबंध भी ठीक नहीं हैं। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे की कोई भी रिकॉर्डिंग नहीं मिली है। गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरुग्रंथ साहिब के दो स्वरूप रखे गए थे। जिनमें से एक की बेअदबी हुई है जबकि एक सुरक्षित है। श्री गुरुग्रंथ साहिब जी के दोनों स्वरूपों को तख्त श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघूवीर ¨सह के आदेशों के अनुसार तख्त श्री केसगढ़साहिब में लगाया जा रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।