अंबुजा फैक्ट्री में उत्पादन क्षमता बढ़ाने का हाथ खड़े कर लोगों ने किया विरोध
अंबुजा सीमेंट फैक्ट्री की उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए रखी सार्वजनिक सुनवाई में पंडाल में हाजिर समूह लोगों ने फैक्ट्री की उत्पादन क्षमता बढ़ाने का हाथ खड़े करके विरोध किया।
संवाद सूत्र, घनौली : अंबुजा सीमेंट फैक्ट्री की उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए रखी सार्वजनिक सुनवाई में पंडाल में हाजिर समूह लोगों ने फैक्ट्री की उत्पादन क्षमता बढ़ाने का हाथ खड़े करके विरोध किया। अंबुजा सीमेंट कंपनी द्वारा फैक्ट्री की मौजूदा पैदावार क्षमता 3.4 मिलियन मीट्रिक टन में 2 मिलियन मीट्रिक टन की और बढ़ोतरी करने का प्रस्ताव है। इस संबंध में सोमवार को प्रदूषण प्रदेश कंट्रोल बोर्ड द्वारा नियमों के अनुसार लोगों के विचार जानने के लिए गांव दबुर्जी के खेल मैदान में सार्वजनिक सुनवाई की। एडीसी दीपशिखा शर्मा की अगुआई में अशोक कुमार एक्सईएन पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड, कंवलजीत कौर एसडीओ, तहसीलदार हरबंस सिंह और एसपी (डी) हरबीर सिंह अटवाल की टीम पहुंची।
पर्यावरण प्रेमी राजिदर सिंह घनौला, परमजीत सिंह बहादरपुर, नंबरदार परमिदर सिंह चंदपुर, कुलदीप सिंह जेई और तजिदर सिंह लोहगढ़ फिड्डे की अगुआई में इलाके के गांवों के लोगों ने हाथों में तख्तियां पकड़कर फैक्ट्री के प्रदूषण के आधार पर क्षमता बढ़ाने का विरोध किया। साथ ही डेढ़-दो घंटे रोष प्रदर्शन किया। सार्वजनिक सुनवाई में कुछ लोगों गेट पर पहरा लगाकर सिर्फ फैक्ट्री के पास के गांवों के लोगों को ही पंडाल में शामिल होने दिया। बाहरी गांवों के लोगों और अंबुजा सीमेंट में काम करने वाले वर्करों को पंडाल में नहीं आने दिया गया। फैक्ट्री प्रबंधकों ने अपनी विस्तृत रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि फैक्ट्री द्वारा प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के नियमों का पूरी तरह पालन किया जा रहा है। फैक्ट्री की क्षमता बढ़ाने पर सौ से ज्यादा व्यक्तियों को रोजागर दिया जाएगा। प्रदूषण की रोकथाम के लिए छह एकड़ जमीन सिर्फ पौधे लगाने के लिए खरीदी गई है। सेशन के अंत में फैक्ट्री की उत्पादन क्षमता में बढ़ोतरी के हक या विरोध में हाथ खड़े करवाकर लोगों की राय ली गई। इसपर पंडाल में समूह लोगों ने हाथ खड़े करके विरोध किया।