Move to Jagran APP

कनाडा भेजने के नाम पर ठगे साढ़े सात लाख, दो महिलाओं सहित तीन पर केस

संवाद सहयोगी, नूरपुरबेदी: पुलिस ने एक नौजवान की शिकायत पर विदेश भेजने का झांसा देकर विदेश भेजने के न

By JagranEdited By: Updated: Thu, 29 Jul 2021 03:34 PM (IST)
Hero Image
कनाडा भेजने के नाम पर ठगे साढ़े सात लाख, दो महिलाओं सहित तीन पर केस

संवाद सहयोगी, नूरपुरबेदी: पुलिस ने एक नौजवान की शिकायत पर विदेश भेजने का झांसा देकर विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये ठगने के आरोप में दो महिलाओं सहित तीन व्यक्तियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। ठगी का शिकार हुए नौजवान मनजीत सिंह निवासी मुन्ने, पुलिस स्टेशन नूरपुरबेदी ने एसएसपी रूपनगर के पास दी शिकायत में बताया कि उसने कनाडा सेटल होने संबंधी अशमीत इंदू नाम की कंसलटेंसी एजेंसी खरड़ में संपर्क किया। एजेंट रणजीत कौर ने उसे कनाडा का वर्क वीजे पर भेजने संबंधी 22 लाख रुपये की मांग की। इनमें से आठ लाख रुपये पहले और बाकी रहते पैसे कनाडा का वर्क वीजा लगने के बाद देने के लिए कहा। इसके बाद रणजीत कौर के ओरिएंटल बैंक खाते में अपने पिता हंस राज के खाते में से छह लाख रुपये आरटीजीएस से जमा करवा अपने दस्तावेज एजेंट रणजीत कौर और गौरव सैनी के पास जमा करवा दिए। कुछ समय बाद फिर डेढ़ लाख रुपये अपने पिता के अकाउंट में से रणजीत कौर के खाते में जमा करवा दिए। युवक ने आइलेटस क्लियर करने के बाद उसका सर्टिफिकेट एजेंट को दे दिया, जिसने बाद में अपने साथी मनजीत कौर निवासी फ्लैट नंबर 191 पहली मंजिल जीवीएम एनक्लेव खरड़ से मिलाया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही उसका काम बन जाएगा। काफी समय बाद जब उक्त एजेंट से संपर्क किया, तो वह पहले टाल मटोल करता रहा और बाद में उन्होंने फोन उठाना भी बंद कर दिया। बार-बार चक्कर लगाने के बाद एजेंट रणजीत कौर ने उसे 50 हजार रुपये वापस कर दिए गए और बाकी पैसे जल्द देने की बात कही, मगर बाद में उसने रहते पैसे नहीं लौटाए। इसके उपरांत दोनों पक्षों में आपसी लिखित राजीनामा हो गया था और रणजीत कौर और गौरव सैनी ने उसे एक नवंबर 2020 तक सात लाख रुपये देने का करार किया। इसके भी उन्होंने पैसे वापस नहीं किए। डीएसपी आनंदपुर साहिब द्वारा मामले की जांच करने के उपरांत स्थानीय पुलिस ने रणजीत कौर, गौरव सैनी व मनजीत कौर के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज किया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।