टिप्पर और ट्रैक्टर तो हटाए, पर दर्ज नहीं की एफआइआर
सीदपुर मंड के सतलुज दरिया में अवैध खनन को पुलिस ने शनिवार को मौके पर जाकर बंद करवा दिया है।
संवाद सूत्र, चमकौर साहिब: रसीदपुर मंड के सतलुज दरिया में अवैध खनन का वीरवार को मामला सामने आने के बाद पुलिस ने शनिवार को मौके पर जाकर रेत की निकासी का काम बंद करवाकर वहां से टिप्पर, ट्रैक्टर, जेसीबी और पोकलेन को तो हटा दिया, पर अभी तक इस संबंध में कोई एफआइआर दर्ज नहीं की है। वहीं हैरानी की बात यह कि एक जेसीबी जो उक्त जगह से थोड़ा आगे गुज्जरों के डेरे के पास पराली के ढेर के पीछे छिपा दी थी, के पास वीरवार सारी रात पुलिस मुलाजिम पहरेदारी करते रहे।अन्य जेसीबी और पोकलेन भी बेला में एक पेट्रोल पंप पर खड़ी हैं, जबकि ट्रैक्टर, पानी के टैंकर और बाकी सामान भी दरिया के बांध पर ट्रैक्टर चालक के घर में खड़ा है। क्षेत्र के लोगों ने कहा कि आसपास के गांवों के सरपंचों सहित किसान यूनियन ने भी कैबिनेट मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी, डीसी रूपनगर, चमकौर साहिब के एसडीएम व पुलिस चौकी डल्ला में अवैध खनन के बारे में बताया था, पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।