Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

रेलवे स्टेशनों की निखरेगी आभा, फुट ओवरब्रिज का काम जोरों पर

नार्दन रेलवे के जीएम के दौरे को देखते हुए जिला रूपनगर के अंतर्गत पड़ते विभिन्न रेलवे स्टेशनों की आभार को निखारने के लिए विभाग ने युद्ध स्तर पर कार्य शुरू कर दिए हैं।

By JagranEdited By: Updated: Sun, 10 Jan 2021 03:57 PM (IST)
Hero Image
रेलवे स्टेशनों की निखरेगी आभा, फुट ओवरब्रिज का काम जोरों पर

संवाद सहयोगी, रूपनगर: नार्दन रेलवे के जीएम के दौरे को देखते हुए जिला रूपनगर के अंतर्गत पड़ते विभिन्न रेलवे स्टेशनों की आभार को निखारने के लिए विभाग ने युद्ध स्तर पर कार्य शुरू कर दिए हैं। नार्दन रेलवे के जीएम आशुतोष गगल फरवरी के पहले सप्ताह रेलवे स्टेशनों के साथ जारी विकास कार्यों का निरीक्षण करने के लिए आ रहे हैं। इसी कड़ी में चार दिन पहले अंबाला डिवीजन के डीआरएम गुरिदर मोहन सिंह ने विकास कार्यों का जायजा लेकर इन्हें समय पर पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। अंबाला डिवीजन के सरहिद सेक्शन के अंतर्गत पड़ते रेल ट्रैक को ऊना-दौलतपुर हिमाचल के रास्ते तलवाड़ा-पठानकोट के साथ जोड़ने वाले प्रोजेक्ट के साथ भनुपली से हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर को रेल मार्ग से जोड़ने के लिए नया रेल ट्रैक बिछाने वाले प्रोजेक्ट के अलावा लोगों की मांग पर रूपनगर सहित कीरतपुर साहिब, आनंदपुर साहिब, नंगल डैम, कुराली व मोरिडा के स्टेशनों पर अनेकों विकास प्रोजेक्ट गति में हैं। इनमें प्लेटफार्म के शैड को बदलना, फुट ओवर ब्रिज का निर्माण करवाना मुख्य रूप से शामिल हैं। वहीं नंगल-ऊना-दौलतपुर हिमाचल के रास्ते तलवाड़ा-पठानकोट वाले रेल ट्रैक का पंजाब के क्षेत्र में थमा हुआ है। डीआरएम गुरिदर मोहन सिंह के अनुसार यहां पर जमीन का अधिगृहण नहीं कर सकी है। वहीं फुट ओवर ब्रिज के निर्माण की बात करें तो रूपनगर सहित कीरतपुर साहिब, आनंदपुर साहिब, कुराली व मोरिडा के स्टेशनों पर भी अभी निर्माण शुरू नहीं हो सका है। वैसे इन स्टेशनों पर जीएम के दौरे को देखते हुए साफ- सफाई के साथ सफेदी ट्रैक की रिपेयर व अन्य संकेत चिन्ह आदि लगाने का कार्य इन दिनों पूरी गति से जारी है। स्टेशन सुपरिटेंडेंट तेजिदर पाल ने कहा कि इन स्टेशनों की आभा निखारने का कार्य 31 जनवरी से पहले पूरा हो जाएगा। सेक्शन के सीएमआइ अजय गोयल ने बताया कि स्टेशन के बाहर एवं प्रवेश द्वार पर जल्द ही राष्ट्रीय ध्वज भी लगा दिया जाएगा, जिसके लिए डीआरएम व उनकी टीम ने स्थल का चयन भी कर लिया है।