Move to Jagran APP

Rupnagar: जल्द शुरू होगा आनंदपुर साहिब राष्ट्रीय मार्ग की मरम्मत का काम, श्री केसगढ़ साहिब जाने वालों को मिलेगी सहूलियत

श्री केसगढ़ साहिब में मत्था टेकने के लिए हर साल हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं। ऐसे में पंजाब सरकार आनंदपुर साहिब का सर्वपक्षीय विकास करवा रही है। इसके लिए आनंदपुर साहिब राष्ट्रीय मार्ग की मरम्मत का काम तेजी से किया जा रहा है। नगर के दाखिला गेटों के सुंदरीकरण पांच प्यारा पार्क के नवीनीकरण काम किया जा चुका है। इसकी जानकारी कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने दी।

By ARUN KUMAR PURI Edited By: Deepak Saxena Updated: Mon, 12 Feb 2024 05:19 PM (IST)
Hero Image
जल्द शुरू होगा आनंदपुर साहिब राष्ट्रीय मार्ग की मरम्मत का काम।
संवाद सहयोगी, आनंदपुर साहिब। प्रति वर्ष देश-विदेश से बड़ी संख्या में संगत तख्त श्री केसगढ़ साहिब में माथा टेकने के लिए आती है, जिसके चलते पंजाब सरकार द्वारा बड़े स्तर पर आनंदपुर साहिब का सर्वपक्षीय विकास करवाया जा रहा है। आनंदपुर के स्वरूप को और सुंदर बनाने के लिए नगर के दाखिला गेटों के सुंदरीकरण, पांच प्यारा पार्क के नवीनीकरण, शानदार लाइटों के काम मुकम्मल हो चुका है।

आनंदपुर साहिब राष्ट्रीय मार्ग की मरम्मत का काम जल्द: बैंस

कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि जल्द तीन करोड़ रुपये की लागत से आनंदपुर साहिब आने वाले राष्ट्रीय मार्ग की मरम्मत का काम शुरू होने जा रहा है। इसके बाद इस सड़क पर सुचारु यातायात जल्द शुरू हो जाएगी। यह जानकारी उन्होंने आपकी सरकार आपके द्वार प्रोग्राम के तहत आनंदपुर साहिब के वार्ड नंबर पांच में लगे कैंप में पहुंचे लोगों को संबोधित करते हुए कहा।

उन्होंने बताया कि टोल प्लाजा बंद होने के बाद आनंदपुर साहिब पहुंच मार्ग पर कई स्थानों पर गड्ढे पड़ने शुरू हुए थे, जिसके बाद विशेष तौर पर वह सड़कें, जहां टोल प्लाजा बंद करवाए गए थे, उनकी जल्द मरम्मत करवाने के लिए संबंधित विभाग को हिदायतें जारी की गई थी, जिसके बाद अब जंगी स्तर पर इन सड़कों की मरम्मत का काम शुरू होगा।

ये भी पढ़ें: Chandigarh News: 'एक तरफ (केंद्र) बात कर रहे, दूसरी तरफ हमारे लोगों की ले रहे कस्टडी', किसान नेता डल्लेवाल ने लगाए गंभीर आरोप

बाहर से आने वाली संगत को नहीं होगी परेशानी

उन्होंने कहा कि अब बाहर से आने वाली संगत को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा और सुचारु यातायात की सुविधा मिलेगी। इस मौके पर हरजीत सिंह जीता प्रधान नगर कौंसिल, दीपक सोनिया मीडिया कोऑर्डिनेट, जगजीत सिंह जग्गी ब्लॉक प्रधान, जसवीर सिंह अरोड़ा जिला व्यापार मंडल अध्यक्ष, इंद्रजीत सिंह अरोड़ा, प्रधान व्यापार मंडल, दीपक आंगरा प्रधान व्यापार मंडल, हरतेगवीर सिंह तेगी सीनियर लीडर, शम्मी बरारी यूथ प्रधान, प्रवीन कौशल पार्षद, गुरप्रीत कौर, दलजीत सिंह कैंथ, परमवीर सिंह पार्षद, हरबख्श सिंह ईओ, पम्मी, मास्टर मोहन लाल, अभिजीत अलैक्स, दविंदर सिंह शिंदू ब्लाक प्रधान, इंद्रजीत कौशल, विक्रम, परमवीर सिंह, प्रवीन कौशल, ऊषा रानी, रणजीत कौर, हरपाल कौर व बड़ी संख्या में गणमान्य उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें: पंजाबी सिंगर मूसेवाला मर्डर केस के हत्यारोपी ने दी जेल के असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट को धमकी, चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।