Move to Jagran APP

Sukha Murder: गैंगस्टरों का नेक्सस तोड़ने के लिए पंजाब में छापेमारी, गोल्डी बराड़ के करीबियों पर शिकंजा

Roopnagar News पंजाब के रूपनगर में गैंगस्‍टरों का नेक्‍सस तोड़ने के लिए रेड ऑपरेशन चलाया गया है। पुलिस ने 14 जगहों पर छापेमारी की है। छापामारी के दौरान तलाशी भी की जा रही है। आर्थिक तौर पर भी जांच की जा रही है। ऐसे लोगों की आय से अधिक संपत्ति के बारे में भी पता किया जा रहा है। छापेमारी के दौरान छह लोगों को राउंड अप किया गया है।

By Jagran NewsEdited By: Himani SharmaUpdated: Thu, 21 Sep 2023 04:22 PM (IST)
Hero Image
गैंगस्टरों का नेक्सस तोड़ने के लिए चलाया गया रेड ऑपरेशन (फाइल फोटो)
रूपनगर, जागरण संवाददाता: गैंगस्टरों का नेक्सस तोड़ने के लिए जिला पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया है। इसी के तहत गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के साथ संबंधित संदिग्ध लोगों के घरों पर छापेमारी की गई। जिले में 14 जगहों पर पुलिस कर्मचारियों की तरफ से छापेमारी की गई। रूपनगर के एसएसपी विवेकशील सोनी ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान और डीजीपी पंजाब गौरव यादव की हिदायतों पर ये छापेमारी अभियान चलाया गया है।

आर्थिक तौर पर जारी जांच

छापेमारी के दौरान तलाशी भी की जा रही है। साथ ही आर्थिक तौर पर भी जांच जारी है। लोगों की आय से अधिक संपत्ति के बारे में भी पता किया जा रहा है। इसके अलावा इन संदिग्ध लोगों के कारोबार के बारे में भी पता किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: कौन था सुक्खा दुनिके, जो कनाडा में रहकर संभाल रहा था बंबीहा गैंग की जिम्मेदारी; पढ़ें इसके बारे में

छापेमारी के दौरान छह लोगों को राउंड अप किया गया है। उनसे पूछताछ जारी है। मुकम्मल रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। जहां छापेमारी की गई है, उनमें से तीन संदिग्ध जेल में हैं।

यह भी पढ़ें: भारत-कनाडा विवाद: सुखबीर बादल का बड़ा बयान, बोले- सिखों को आतंकवाद से जोड़कर बनाई जा रही गलत धारणाएं

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।