Move to Jagran APP

शिवालिक स्कूल के टापर्स को दी बधाई

नंगल नगर कौंसिल की ओर से सीबीएसइ पाठ्यक्रम के तहत संचालित शिवालिक माडल सीसे स्कूल नया नंगल की जमा दो व दसवीं कक्षा का परीक्षा फल शानदार रहा है।

By JagranEdited By: Updated: Sun, 24 Jul 2022 05:26 PM (IST)
Hero Image
शिवालिक स्कूल के टापर्स को दी बधाई

जागरण संवाददाता, नंगल: नंगल नगर कौंसिल की ओर से सीबीएसइ पाठ्यक्रम के तहत संचालित शिवालिक माडल सीसे स्कूल नया नंगल की जमा दो व दसवीं कक्षा का परीक्षा फल शानदार रहा है। प्रिसिपल कुलजीत कौर सैनी ने शानदार रहे परीक्षा फल पर खुशी का इजहार करते हुए छात्रों व अभिभावकों को बधाई दी है। उन्होंने बताया कि जमा दो की नान मेडिकल की परीक्षा में छात्र अपूर्व ने 93.2 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल में पहला स्थान प्राप्त किया है। निर्वाण चोपड़ा ने 93 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा तथा जसकरण सिंह खोखर ने 92.4 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया है। 12वीं कक्षा की मेडिकल स्ट्रीम की छात्रा रिद्धम ने 93 प्रतिशत, आंचल धीमान ने 90.2 प्रतिशत तथा तमन्ना ने 90 प्रतिशत अंक लेकर क्रमानुसार पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया है। 10वीं कक्षा के शानदार रहे परीक्षा फल में कृष्णा ने 94.6 प्रतिशत, आयुष सिंह पवार ने 93.6 प्रतिशत व छात्रा स्मृति ने 88.4 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल में पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया है। स्कूल के शानदार रहे परीक्षा फल को लेकर नंगल नगर कौंसिल के प्रधान संजय साहनी, ईओ भूपेंद्र सिंह व मैनेजिग कमेटी के अन्य सदस्यों ने स्कूल स्टाफ के साथ ही छात्रों व अभिभावकों को बधाई देते हुए खुशी का इजहार किया है। स्कूल में पहुंचीं ज्योतिषाचार्य डा. अर्चना तथा वैद्य ईश्वर चंद्र सरदाना ने कहा कि यह खुशी की बात है कि स्कूल के सभी छात्रों ने कड़ी मेहनत करके स्कूल व शहर का नाम रोशन किया है। उन्होंने मेधावी छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि सभी छात्र जीवन में उच्च लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए लगातार गुणात्मक शिक्षा प्राप्त करने की दिशा में एकाग्रता को बरकरार रखें।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।