Move to Jagran APP

सीनियर सिटीजन वेलफेयर एसो. लगाएगी 250 पौधे

सीनियर सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन ब्लाक नूरपुरबेदी की विशेष बैठक नूरपुरबेदी में एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरजीत सिंह की अगुआई में आयोजित हुई जिसमें विभिन्न फैसले लिए गए।

By JagranEdited By: Updated: Tue, 05 Jul 2022 04:22 PM (IST)
Hero Image
सीनियर सिटीजन वेलफेयर एसो. लगाएगी 250 पौधे

संवाद सहयोगी, नूरपुरबेदी: सीनियर सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन ब्लाक नूरपुरबेदी की विशेष बैठक नूरपुरबेदी में एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरजीत सिंह की अगुआई में आयोजित हुई, जिसमें विभिन्न फैसले लिए गए। बैठक में चर्चा करते हुए एसोसिएशन नेताओं ने फैसला लिया कि वातावरण में सुधार लाने के उद्देश्य से क्षेत्र के विभिन्न गांवों में 250 पौधे लगाए जाएंगे। इसी प्रकार निर्णय लिया गया कि सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लड़के) नूरपुरबेदी व सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लड़कियां) नूरपुरबेदी के 10 वीं व 12 वीं कक्षा में पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को एसोसिएशन द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा एसोसिएशन द्वारा ब्लाक नूरपुरबेदी के विभिन्न गांवों में संस्था की इकाइयां स्थापित करने का भी सर्वसम्मति से फैसला लिया गया। बैठक में सीनियर सिटीजन से संबंधित अन्य मसलों पर भी गंभीर चर्चा की गई। इस मौके पर अध्यक्ष अमरजीत सिंह बजरूड़ के अलावा इंजीनियर मदन गोपाल, मास्टर संतोख सिंह, रामजी दास सैनी माजरा, गोपाल चंद, राम आसरा लालपुर व पंडित मोहन लाल सैनी माजरा उपस्थित थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।