नौकरी ज्वाइन न कराने के विरोध में शिक्षा मंत्री के गांव पहुंचे अध्यापक; पानी की टंकी पर चढ़ किया प्रदर्शन
नौकरी ज्वाइन न करवाने के विरोध में शारीरिक शिक्षा अध्यापकों ने शिक्षा मंत्री के गांव गंभीरपुर के निकट ढेर में नारेबाजी की। ढेर गांव की पानी की टंकी पर चढ़कर रोष प्रदर्शन किया। अध्यापकों ने कहा कि पिछले साल टेस्ट के माध्यम से चुने गए 4161 अध्यापकों में 168 शारीरिक शिक्षा अध्यापक भी शामिल हैं लेकिन उन्हें नौकरी ज्वाइन नहीं करवाई जा रही।
By Jagran NewsEdited By: Nidhi VinodiyaUpdated: Fri, 25 Aug 2023 01:24 PM (IST)
आनंदपुर साहिब (रूपनगर), जागरण संवाददाता। नौकरी ज्वाइन न करवाने के विरोध में शारीरिक शिक्षा अध्यापकों (Physical Education Teacher) ने शिक्षा मंत्री (Education Minister) के गांव गंभीरपुर के निकट ढेर में नारेबाजी की। ढेर गांव की पानी की टंकी पर चढ़कर रोष प्रदर्शन किया। अध्यापकों ने कहा कि पिछले साल टेस्ट के माध्यम से चुने गए 4161 अध्यापकों में 168 शारीरिक शिक्षा अध्यापक भी शामिल हैं, लेकिन उन्हें नौकरी ज्वाइन नहीं करवाई जा रही।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।