विज्ञान व गणित शिक्षकों की वर्कशाप संपन्न
विज्ञान तथा गणित विषय को अधिक रोचक बनाने के उद्देश्य से शिक्षकों के लिए विशेष रूप से वर्कशाप लगाते हुए उन्हें प्रशिक्षण दिए जाने का क्रम शुरू किया गया है।
संवाद सहयोगी, रूपनगर: विज्ञान तथा गणित विषय को अधिक रोचक बनाने के उद्देश्य से शिक्षकों के लिए विशेष रूप से वर्कशाप लगाते हुए उन्हें प्रशिक्षण दिए जाने का क्रम शुरू किया गया है। इसी कड़ी में जिला शिक्षाधिकारी सीनियर सेकेंडरी जरनैल सिंह सहित उप जिला शिक्षाधिकारी सीनियर सेकेंडरी सुरिदरपाल सिंह और प्रिसिपल लविश चावला के नेतृत्व में जिले के विभिन्न ब्लाकों के विज्ञान और गणित शिक्षकों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्कशाप का सफल आयोजन किया गया। डीएम गणित जसबीर सिंह ने बताया कि इस वर्कशाप के दौरान गणित तथा विज्ञान के शिक्षकों को ऐसा प्रशिक्षण दिया गया है। जिससे यही शिक्षक सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को अधिक रोचक ढंग से शिक्षा प्रदान कर सकेंगे। पढ़ाई के तरीकों से विद्यार्थियों में भी विषयों में अधिक रूची का बढ़ना संभव हो सकेगा। इससे विद्यार्थियों की विषयों पर पकड़ जहां पहले से कई गुणा बेहतर होगी वहीं विद्यार्थियों को भविष्य में होने वाले मुकाबलों के लिए तैयार भी किया जा सकेगा। प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को विभिन्न गतिविधियों, पेंटिग, चार्ट तथा माडलों के माध्यम से विद्यार्थियों को गणित व विज्ञान का ज्ञान देने के टिप्स दिए गए। प्रशिक्षण हासिल करने वाले शिक्षकों द्वारा तैयार विभिन्न माडलों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। गणित टीम में शामिल नवजोत सिंह सहित ओंकार सिंह, परमजीत कौर, सोहन सिंह, विपन कटारिया, रोहित, अजय अरोड़ा, कंवलजीत सिंह, दर्शन सिंह तता सुमित आहूजा आदि ने बतौर रिसोर्स पर्सन भूमिका निभाई जबकि विज्ञान टीम में शामिल सतनाम सिंह सहित सुखवंत सिंह, तेजिदर सिंह, प्रदीप शर्मा, हरसिमरन सिंह, सुखदेव सिंह, नरिदर सिंह तथा सुशील कुमार आदि बतौर रिसोर्स पर्सन भूमिका निभाई।