छोटी सी लापरवाही... चली गई दो लोगों की जान, कीरतपुर में एसयूवी और टैक्सी में जबरदस्त टक्कर; गाड़ियों के उड़े परखच्चे
पंजाब में कीरतपुर साहिब के नजदीक मनाली मुख्य मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें टैक्सी चालक और एक महिला की मौत हो गई। एसयूवी 500 और स्विफ्ट डिजायर गाड़ियां आमने-सामने से टकरा गईं। हादसा इतना भयानक था कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता, कीरतपुर साहिब (रूपनगर)। धार्मिक नगरी कीरतपुर साहिब के नजदीक मनाली मुख्य मार्ग पर शुक्रवार सुबह 6:30 बजे के करीब एक एसयूवी 500 और स्विफ्ट डिजायर गाड़ियां आमने-सामने से टकरा गई।
भयानक सड़क हादसे ने टैक्सी चालक और एक महिला की जान ले ली है। हादसा इतना भयानक था कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि दिल्ली नंबर एक्सयूवी गाड़ी में एक युवती और दो युवक मौजूद थे। जो शायद नशे की हालत में थे। वह गाड़ी को गलत दिशा में मनाली मार्ग पर ले आए।
वहां पर हिमाचल प्रदेश से आ रही स्विफ्ट गाड़ी से टकरा गए। स्विफ्ट गाड़ी जो के टैक्सी गाड़ी थी। उसमें चालक के सहित अन्य लोग सवार थे, जोकि हादसे के बाद अन्य जख्मी हो गए। मौके पर एकत्रित हुए लोगों ने घायलों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला। एक घंटे तक न तो एम्बुलेंस आई और न ही नेशनल हाईवे की गाड़ी आई। लोग चीखते पुकारते रहे।
तीनों बच्चे गंभीर रूप से घायल
टैक्सी चालक युवराज राणा (30 वर्ष) के साथ अगली सीट पर एक व्यक्ति बैठा हुआ था। जबकि पिछली सीट पर एक बच्चे के साथ 2 महिलाएं एवं एक युवती बैठी हुई थी। हादसे के बाद तीनों बच्चे गंभीर घायल हो गई। जिनको एंबुलेंस के माध्यम से श्री आनंदपुर साहिब के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया।
दो को पीजीआई रैफर किया गया है। हादसे का पता चलते ही मृतक की पत्नी तथा बहन कीरतपुर साहिब में पहुंच गई। विलाप करती हुई दोनों को बड़ी मुश्किल से वापस भेज गया। मृतक की पत्नी गर्भवती है और उनकी शादी 4 महीने पूर्व हुई थी। हादसे के बाद एसयूवी चालक युवती के साथ मौके से भाग गए। पुलिस और लोग उनको ढूंढते रह गए।
ये भी पढ़ें: भदोही में ट्रक की टक्कर से कार सवार दो लोगों की मौत, 6 गंभीर रूप से घायल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।