Move to Jagran APP

हैवानियत! बीमार मां के साथ मारपीट करने वाले वकील बेटा व बहू की दरिंदगी हुई उजागर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

रूपनगर जिले ज्ञानी जैल सिंह नगर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। इस इलाके में रहने वाला एक वकील बेटा उसकी पुत्रवधु व उनका पोते दरिंदगी की सारी हदें पार कर करते हुए बुजुर्ग बीमार मां के साथ तरह मारपीट करते थे। परिवार द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरे में उनकी हरकतें कैद हो गई। लुधियाना की समाजसेवी संस्था मनुखता दी सेवा ने इस घटना का खुलासा किया।

By Jagran NewsEdited By: Shoyeb AhmedUpdated: Sat, 28 Oct 2023 01:46 PM (IST)
Hero Image
सीसीटीवी कैमरे की फुटेज जिसमें वकील अंकुर वर्मा मां से मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे
जागरण संवाददाता, रूपनगर। Son Assaulted His Sick Mother In Roopnagar: रूपनगर के ज्ञानी जैल सिंह नगर में रहने वाला वकील बेटे ने दरिंदगी की सभी हदें पार कर दी हैं। बुजुर्ग बीमार मां के साथ वकील बेटा, उसकी पुत्रवधु बुरी तरह मारपीट करते थे और इनके अलावा उनका पोता भी मां बाप के साथ मिलकर अपनी दादी के साथ मारपीट करता था।

उनकी यह सब करतूत कमरे में परिवार द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जिसके आधार पर इस दरिंदगी का खुलासा हुआ। लुधियाना की समाजसेवी संस्था मनुखता दी सेवा ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी है।

पुलिस ने बेटे को किया गिरफ्तार

बीमार बुजुर्ग मां को बेरहमी से पीटने वाले वकील बेटे को रूपनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रोपड़ बार एसोसिएशन ने भी उनकी सदस्यता रद्द कर दी है। मामला सामने आने के बाद रूपनगर पुलिस ने वकील बेटे अंकुर वर्मा, उसकी पत्नी सुधा वर्मा और नाबालिग बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। रूपनगर पुलिस को साथ लेकर इस संस्था ने असहाय मां के साथ हो रहे अत्याचार के ऊपर से पर्दा उठा दिया है। 

चेंबर रद्द करने के लिए डीसी को मिलेंगे वकील

एडवोकेट अंकुर वर्मा द्वारा अपनी मां के साथ की गई दरिंदगी के खिलाफ जिला बार एसोसिएशन ने सख्त रुख अपनाया है। एसोसिशन के प्रधान एडवोकेट अमरीक सिंह कटवाल की अध्यक्षता में हुई बार की कार्यकारिणी की बैठक में सख्त फैसला लेते हुए अंकुर वर्मा की सदस्यता रद्द कर दी गई।

ये भी पढ़ें- धोखाधड़ी में बेकसूर पाए गए पिता-पुत्र, हाईकोर्ट ने SSP को अपनी जेब से 5-5 हजार का मुआवजा देने का दिया आदेश

बार प्रधान एडवोकेट अमरीक सिंह कटवाल ने बताया कि अंकुर वर्मा द्वारा अपनी मां के साथ किए गए अत्याचार बेहद शर्मनाक हैं और माफी के लायक नहीं हैं। पंजाब और हरियाणा बार एसोसिएशन को बार की तरफ से वकालत का लाइसेंस रद्द करने के लिए लिखने का फैसला किया गया है।

अब सोमवार को बार एसोसिएशन के जरनल हाउस में बार की सदस्यता रद्द करने का प्रस्ताव रख कर सर्वसम्मति से पास किया जाएगा। साथ ही जल्द ही डीसी रूपनगर को मिलकर अंकुर वर्मा को जिला कांप्लेक्स में दिया गया चेंबर रद्द करने के लिए मांग पत्र दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- चोरी! घर की अलमारियां तोड़ उडाया 25 तोला सोना व ₹60 हजार की नकदी, पुलिस कर रही घटना की जांच

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।