Farmers Protest: खनौरी बॉर्डर लाया गया शुभकरण का पार्थिव शरीर, किसानों ने दी श्रद्धांजलि; आठ दिन बाद हुआ अंतिम संस्कार
Kisan Andolan 2024 पंजाब में किसान आंदोलन के दौरान मारे गए किसान शुभकरण का पार्थिव शरीर खनौरी बॉर्डर पर लाया गया। यहां किसानों ने शुभकरण को श्रद्धांजलि दी। वहीं करीब आठ दिनों के बाद शुभकरण का अंतिम संस्कार उसके पैतृक गांव में किया गया। पंजाब सरकार ने शुभकरण के परिवार को एक करोड़ रुपये की मुआवजा राशि व बहन को पंजाब पुलिस में कांस्टेबल की नौकरी प्रदान की है।
जागरण संवाददाता, संगरूर। 21 फरवरी को दिल्ली कूच के प्रयास दौरान मारे गए जिला बठिंडा के गांव बल्लो के नौजवान किसान शुभकरण सिंह का पार्थिव शरीर पोस्टरमार्टम के बाद गुरुवार को खनौरी बॉर्डर पर लाया गया। जहां करीब बीस मिनट पार्थिव शरीर को खनौरी बॉर्डर समीप मौजूद पेट्रोल पंप पर रोका गया, किसानों ने खनौरी बॉर्डर के समीप सड़क के दोनों तरफ रूककर पुष्प वर्षा करके शुभकरण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की।
काफिले के आगे चलते नजर आए किसान नेता
इस दौरान संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) के प्रतिनिधि जगजीत सिंह डल्लेवाल, केएमएम के नेता सरवन सिंह पंधेर, अभिम्यु कोहाड़, काका सिंह कोटड़ा सहित अन्य किसान नेता काफिले के आगे चलते दिखाई दिए। डल्लेवाल ने कहा कि डॉक्टरों के बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम किया गया तथा वकीलों की मौजूदगी में पूरी कानूनी पक्षों को ध्यान में रखते हुए मामला दर्ज करवाया गया है।
यह भी पढ़ें: Farmers Protest: किसान-केंद्र की खींचतान से बढ़ी जनता की परेशानी, सरकारी कामकाज ठप; इन जगहों पर इंटरनेट अभी भी बंद
पैतृक गांव में हुआ अंतिम संस्कार
पंजाब सरकार ने शुभकरण के परिवार को एक करोड़ रुपये की मुआवजा राशि व बहन को पंजाब पुलिस में कांस्टेबल की नौकरी प्रदान की है। पंढेर ने कहा कि आज दोपहर बाद शुभकरण का अंतिम संस्कार उसके पैतृक गांव में किया गया। मांगें पूरी होने तक केंद्र सरकार के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें: केंद्र के बाद अब पंजाब सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी, कल होगी बैठक; किसान नेता डल्लेवाल लेंगे सख्त एक्शन
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।