Move to Jagran APP

Farmers Protest: 'चुनाव में राजनीतिक दलों के गले की हड्डी बनेगा किसान मार्च', डल्‍लेवाल ने आंदोलन पर दिया नया अपडेट

Kisan Andolan 2024 किसान संगठनों का सरकार के खिलाफ मोर्चा अभी भी जारी है। किसानों व नौजवानों से अपील की कि अपनी हकी मांगों को पूरा करवाने के लिए एकजुट होने की जरूरत है। इसके लिए आंदोलन दौरान मारे गए नौजवान शुभकरण सिंह की अस्थियों सहित कलश यात्रा विभिन्न राज्यों में जाकर केंद्र व हरियाणा सरकार के अत्याचार को लोगों के समक्ष रखने का काम करेगी।

By MANDEEP SINGH Edited By: Himani Sharma Updated: Mon, 18 Mar 2024 02:56 PM (IST)
Hero Image
डल्‍लेवाल ने आंदोलन पर दिया नया अपडेट (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, खनौरी (संगरूर)। Farmers Protest 2024: किसानों की मांगों को लेकर खनौरी बॉर्डर पर चल रहा किसान मोर्चा लगातार जारी है। इस अवसर पर संयुक्‍त किसान संगठन (गैर राजनीतिक) के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि कई लोगों का कहना है कि चुनाव आचार संहिता लगने से किसान आंदोलन फेल हो जाएगा, लेकिन आंदोलन किसी चुनाव से नहीं दबेगा, बल्कि यह राजनीतिक पार्टियों के गले की हड्डी बनकर काम करेगा।

किसानों और नौजवानों से की ये अपील

किसानों व नौजवानों से अपील की कि अपनी हकी मांगों को पूरा करवाने के लिए एकजुट होने की जरूरत है। इसके लिए आंदोलन दौरान मारे गए नौजवान शुभकरण सिंह की अस्थियों सहित कलश यात्रा विभिन्न राज्यों में जाकर केंद्र व हरियाणा सरकार के अत्याचार को लोगों के समक्ष रखने का काम करेगी।

यह भी पढ़ें: Farmers Protest 2024: फिर टला किसानों का दिल्ली कूच, डल्लेवाल बोले- 'जल्द करेंगे अगली रणनीत‍ि की घोषणा'

मार्च के बारे में बताई रणनीति

यह यात्रा 22 मार्च को हिसार व 31 मार्च को अंबाला में पहुंचेगी। डल्लेवाल ने कहा कि नौजवान शुभकरण सिंह की मौत को अजाया नहीं जाने दिया जाएगा। इस अवसर पर अभिमन्यु कुहाड़ ने कहा कि आने वाले दिनों में खनौरी बॉर्डर पर हरियाणा, राजस्थान, आंध्रा व एमपी के किसान तंबू लगाकर बैठेंगे।

यह भी पढ़ें: Farmers Protest: खनौरी बॉर्डर लाया गया शुभकरण का पार्थिव शरीर, किसानों ने दी श्रद्धांजलि; आठ दिन बाद हुआ अंतिम संस्‍कार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।