Move to Jagran APP

Punjab Poisonous Liquor Case: संगरूर में मची त्राहि-त्राहि... जहरीली शराब से अब तक 12 लोगों की मौत

Sangrur Poisonous Liquor Case पंजाब के संगरूर में मौत का आंकड़ा 12 पहुंच गया है। जहरीली शराब ने 12 लोगों की जान ले ली है। इससे पहले (Punjab News) जहरीली शराब पीने से 8 लोगों की मौत हो चुकी है। अब मृतकों (Punjab Latest News) की संख्या 12 पहुंच चुकी हैं। आइए क्रमानुसार जानते हैं कि कब-कब मौत का आंकड़ा बढ़ता गया...

By Jagran News Edited By: Prince Sharma Updated: Fri, 22 Mar 2024 04:28 PM (IST)
Hero Image
Sangrur Poisonous Liquor Case: जहरीली शराब से अब तक 12 लोगों की मौत
संवाद सहयोगी, सुनाम/दिड़बा (संगरूर)। Sangrur Poisonous Liquor Case: जहरीली शराब पीकर मरने वालों की आंच सुनाम तक पहुंच गई है। जहरीली शराब पीने से आज चार व्यक्तियों की ओर मौत हो गई है। इससे पहले जहरीली शराब पीने से 8 लोगों की मौत हो चुकी है। अब मृतकों की संख्या 12 पहुंच चुकी हैं। आइए क्रमानुसार जानते हैं कि कब-कब मौत का आंकड़ा बढ़ता गया...

20 तारीख को आई मौत की खबर सामने

पंजाब के संगरूर दिड़बा के गांव गुजरां में शराब पीने से चार व्यक्तियों की मौत की खबर सामने आई। जानकारी अनुसार भोला सिंह (50) निर्मल सिंह (42) प्रगत सिंह (42) व जगजीत सिंह (30) की मौत हो गई है। चार मौतों से गांव में शोक की लहर है। दिड़बा थाने की पुलिस पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है। मृतक दलित परिवार से हैं।

21 तारीख को चार और लोगों की मौत

वहीं बीते दिन खबर आई कि जहरीली शराब पीने से मरने वालों की गिनती आठ तक पहुंच गई। वहीं दर्जन भर व्यक्तियों का इलाज जारी है। मरने वालों में दो व्यक्ति गुज्जरां के नजदीकी गांव ढंढोली के निवासी थे।

अब चार लोगों की और मौत

वहीं अब दिड़बा के गांव गुजरां के रहने वाले जरनैल सिंह, गांव जखेपल के रहने वाले ज्ञान सिंह, लेहल खुर्द के रहने वाले लच्छा सिंह व गुरमीत सिंह की मौत हो गई है। गांव जखेपल के जहरीली शराब पीने वाले अन्य व्यक्तियों को पटियाला के अस्पताल में दाखिल करवाया गया है, जहां वह उपचाराधीन है।

यह भी पढ़ें- Punjab Roadways Strike: पंजाब में थमे सरकारी बसों के पहिए! कर्मचारियों ने किया हड़ताल का एलान, आखिर क्या है इसकी वजह

जानकारी के अनुसार लच्छा सिंह (40) पुत्र लीला सिंह लेहल खुर्द, जो यहां गांव रविदासपुरा टिब्बी में अपनी बहन के पास रहता था, उसकी विगत रात मौत हो गई। इसी गांव के देस राज के बेटे गुरमीत सिंह (45) की भी विगत रात्रकि मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उसने गांव में ही एक विक्रेता से शराब लेकर पी थी।

ऐसे शराब पीने वाले करीब चार लोगों का अभी भी सरकारी अस्पताल सुनाम में इलाज चल रहा है। इनमें सुखदेव सिंह, भोला सिंह, बूटा सिंह और बधू सिंह शामिल हैं। सुनाम पुलिस की ओेर से डीएसपी मनदीप सिंह संधू की अगुआई में गांव रविदासपुरा टिब्बी पहुंचकर जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Chandigarh Lok Sabha Election 2024: शहर के कई अहम मुद्दे 15-20 सालों से पड़े लंबित, न कांग्रेस सुलझा पाई न BJP

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।