'हरियाणा के गृहमंत्री पर केस दर्ज न हुआ तो बजट सत्र करेंगे ठप' पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष ने क्यों कही ये बात?
पंजाब के किसानों का दिल्ली कूच करने को लेकर 21 फरवरी को खनौरी बॉर्डर पर मारे गए किसान शुभकरण सिंह को न्याय दिलाने के लिए हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज और जींद जिले के एसपी के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग को लेकर शनिवार को एसएसपी कार्यालय के बाहर धरना दिया गया। राजा वड़िंग ने कहा कि पंबाज सरकार केस दर्ज करे।
जागरण संवाददाता, संगरूर। दिल्ली कूच के प्रयास के दौरान 21 फरवरी को खनौरी बॉर्डर पर मारे गए युवा किसान शुभकरण सिंह (Shubhakaran Singh) के परिवार को न्याय दिलाने के लिए हरियाणा के गृहमंत्री (Anil Vij) और जींद के एसपी के विरुद्ध केस दर्ज करने की मांग को लेकर शनिवार को कांग्रेस ने एसएसपी दफ्तर के समक्ष धरना दिया।
कांग्रेस विधानसभा में शुभकरण का मुद्दा उठाएगी, बजट सत्र ठप
इसमें कांग्रेस के प्रदेश प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ( Amarinder Singh Raja Warring) ने घोषणा की कि यदि पंजाब सरकार ने जल्द केस दर्ज न किया गया तो कांग्रेस विधानसभा में शुभकरण का मुद्दा उठाएगी और बजट सत्र को ठप किया जाएगा। मुख्यमंत्री व डीजीपी पंजाब सहित सभी एसएसपी दफ्तरों का घेराव किया जाएगा।
केस दर्ज करने की मांग को लेकर वड़िंग ने एसएसपी के नाम डीएसपी मनोज गौरसी को ज्ञापन सौंपा। वड़िंग ने कहा कि भगवंत मान ने पहले दिन ही घोषणा की थी कि शुभकरण की मौत के जिम्मेदारों पर केस दर्ज करके सजा दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: Farmer Protest: खनौरी बॉर्डर में घायल हुए किसान को PGI चंडीगढ़ किया गया शिफ्ट, परिजनों ने कहा- पुलिस से डर...