Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

दहलीज कलां में अभी भी फंसे जमाती, घर लौटने की लगा रहे गुहार

अहमदगढ़ (संगरूर) दिल्ली से पंजाब में 16 जमातियों की आई एक टीम के 15 जमाती घर जाने की गुहार लगा रहे।

By JagranEdited By: Updated: Thu, 30 Apr 2020 05:26 PM (IST)
Hero Image
दहलीज कलां में अभी भी फंसे जमाती, घर लौटने की लगा रहे गुहार

देसराज शर्मा, अहमदगढ़ (संगरूर)

दिल्ली से पंजाब में 16 जमातियों की आइ एक टीम के 15 सदस्य अभी भी प्रशासन की निगरानी में गांव दहलीज कलां व मालेरकोटला में फंसे हुए हैं। 4 मार्च 2020 को दिल्ली से रवाना हुई यह जमात पंजाब में आने पर उस समय चर्चा का विषय बन गई। जब इन जमातियों में से अकील नामक व्यक्ति का कोरोना परिणाम पॉजिटिव पाया गया। जिले में यह दूसरा केस होने के कारण प्रशासन को हड़कंप मच गया। पुलिस व सेहत विभाग ने यह सभी जमाती गांव दहलीज कलां से 8 अप्रैल को मस्तुआना साहिब आइसोलेशन सेंटर भेज दिए। जमात की पंजाब आने की पूरी जांच करने पर सामने आया कि यह जमात •िाला संगरूर के मालेरकोटला, अहमदगढ़ सहित लुधियाना जिले में भी दौरा कर चुके है। जमाती मालेरकोटला के बाद पांच मार्च से गांव पोहीड़, सरींह, किलाराएपुर व घुंगराना (लुधियाना) आदि शहर में भी रहे। इनके संपर्क में आए तकरीबन 150 लोगों के जांच की गई। जिनमें से गांव दहलीज कलां के 41 व अहमदगढ़ के 36 व्यक्तियों को एकांतवास में रखा गया। 8 अप्रैल से ही गांव दहलीज कलां मुकम्मल तौर पर सील किया हुआ है।

अकील कोरोना मुक्त होने के बाद दिल्ली अपने घर पहुंच चुका है, परंतु उसके बाकी साथी 15 जमातियों में से अभी भी 10 दहलीज कलां व 5 मालेरकोटला की मस्जिदों में बिल्कुल अलग एकांतवास में हैं। दिल्ली से जमात के इंचार्ज आमिर ताहिर अली ने दहलीज कलां में रह रहे 10 जमातियों से फोन पर बातचीत की। जमातियों ने उन्हें बताया कि उन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आ गई है व उनका एकांतवास भी खत्म हो चुका है, जिस कारण वह परेशान अपने घरों में जाने का इंतजार में बैठे हैं। ताहिर अली ने बताया कि जमातियों के परिजन भी परेशान हैं व साथ ही सारा गांव दहलीज मुकम्मल तौर पर सील किया हुआ है, जिस कारण सभी गांव के लोग प्रभावित हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की उन्हें जल्द से जल्द दिल्ली अपने घरों को रवाना किया जाए, ताकि वह अपने परिवारों के पास पहुंचे। गौर हो कि पिछले एकांतवास में रह रहे 10 जमातियों की पिछले पांच दिनों से सेहत विभाग या प्रशासन ने कोई सार नहीं ली। गांव के सरपंच अजमल खान ने कहा कि जमातियों के एकांतवास के कारण गांव सील है, जिस कारण इलाके के लोग अपने घरों में कैदियों की भांति रह रहे हैं। जल्द से जल्द जमातियों को दिल्ली उनके घरों में पहुंचाया जाए व गांव निवासियों को भी राहत मिल सके।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें