पैसे के लेनदेन मे किसान यूनियन व आढ़ती के बीच हुआ विवाद
गांव कालाझाड़ में किसान व आढ़ती के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर हुआ विवाद
संवाद सूत्र, भवानीगढ़ (संगरूर) : गांव कालाझाड़ में किसान व आढ़ती के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर पैदा हुआ विवाद बढ़ता जा रहा है। किसान यूनियन व आढ़ती द्वारा एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की। संयुक्त प्रेस क्लब के कार्यालय में भाकियू एकता उगराहां के नेता अजैब सिंह, मनजीत सिंह व जगतार सिंह ने आढ़ती पर किसान से घपला करने, किसान नेताओं को बंदी बनाने व गलत व्यवहार करने पर पुलिस से कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि यूनियन नेता पीड़ित किसान सतनाम सिंह के साथ उक्त आढ़ती के पास पैसे का हिसाब निपटाने गए थे। जहां आढ़ती के हिसाब-किताब में फर्क देखा गया। आढ़ती ने बात करने की बजाय गांव के अन्य किसानों से मिलकर यूनियन नेताओं को बंदी बना लिया, उससे गलत व्यवहार किया। इस मौके पर यूनियन ने आरोपी आढ़ती व उसके साथियों पर यूनियन नेताओं को बंदी बनाने के खिलाफ पुलिस को कार्रवाई करने की मांग की। चेतावनी दी कि यदि कार्रर्वाइ न की तो संघर्ष शुरू किया जाएगा।
पंचायत की मौजूदगी में हुआ था हिसाब