Farmers Protest: किसान-केंद्र की खींचतान से बढ़ी जनता की परेशानी, सरकारी कामकाज ठप; इन जगहों पर इंटरनेट अभी भी बंद
Farmers Protest पंजाब में किसान और केंद्र की खींचतान से आम लोगों की दिक्कतें बढ़ गई है। कई जिलों में इंटरनेट बंद होने से लोगों के जरूरी कामकाज ठप पड़े हैं। लोग अपना कामकाज करवाने के लिए सरकारी दफ्तरों में जाते हैं लेकिन इंटरनेट सेवा बंद होने के कारण इन केंद्रों में कोई काम नहीं हो रहा है व लोग मायूस होकर वापस लौट रहे हैं।
वरुण बांसल, सुनाम ऊधम सिंह वाला (संगरूर)। Farmers Protest: दिल्ली कूच मोर्चा के मद्देनजर सुनाम, मूनक, खनौरी इलाके में बंद की इंटरनेट सेवा को आज 16 दिन का समय हो गया है, जिस कारण न केवल दुकानदारों व कारोबारियों का कामकाज प्रभावित हो रहा है, बल्कि सुविधा केंद्र, सांझ केंद्र, स्कूलों का कामकाज भी ठप पड़ा हुआ है।
लोग अपना कामकाज करवाने के लिए सरकारी दफ्तरों में जाते हैं, लेकिन इंटरनेट सेवा बंद होने के कारण इन केंद्रों में कोई काम नहीं हो रहा है व लोग मायूस होकर वापस लौट रहे हैं। सरकारी व प्राइवेट स्कूलों के बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई तो दूर, अपनी परीक्षा की तैयारी के लिए ऑनलाइन जानकारी भी प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं। सुविधा व सांझ केंद्र से संबंधित रोजमर्रा के जरूरी काम भी लोगों के नहीं हो रहे।
सुविधा केंद्र में काम हुआ बंद
सुनाम के सुविधा केंद्र पर अपना कामकाज करवाने पहुंचे पंडित अजय अवस्थी ने कहा कि वह पिछले कई दिन से सुविधा केंद्र में अपना काम करवाने के लिए आ चुके हैं, लेकिन रोजाना इंटरनेट बंद होने की बात कहकर वापस भेज दिया जाता हैं। करीब दो सप्ताह का समय गुजर गया है।सुविधा केंद्र के मुलाजिम अवतार सिंह व तरनुम ने कहा कि सुविधा केंद्र पर दो इंटरनेट कनेक्शन लगे हुए हैं, लेकिन दोनों कनेक्शन ही बंद है। बिना इंटरनेट के सुविधा केंद्र का काम ठप हो जाता है। अब मैन्युअली दस्तावेज प्राप्त कर रहे हैं, लेकिन काम इंटरनेट सेवा आरंभ होने पर ही होगा।
यह भी पढ़ें: Live Updates: किसानों की ट्रैक्टर रैली, 14वें दिन भी जारी आंदोलन; किसान बोले- 'केंद्र से बातचीत का रास्ता हमेशा खुला'
बुजुर्ग रविंदर सिंह ने कहा कि उन्हें अपने बच्चे का जन्म सर्टिफिकेट अप्लाई करना था, लेकिन सुविधा केंद्र पर काम नहीं हो रहा। सर्टिफिकेट अप्लाई करने का समय पंद्रह दिन का ही होता है। किंतु यहां दो सप्ताह से कामकाज बंद है, जिससे रोजाना भारी गिनती में लोग खाली हाथ वापस लौटते हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।