Farmer Protest: 'हम टकराव के लिए नहीं... अपने हक मांगने आए हैं', दिल्ली कूच के लिए रवाना हुए किसानों ने की MSP की मांग
खनौरी के दाता सिंह बार्डर पर एक बार फिर माहौल तनावपूर्ण और किसान दिल्ली कूच के लिए राशन व अन्य सभी सामान लेकर ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में घरों से निकल चुके हैं। हाथों में झंडे व जुबान पर किसानी नारे लगाते हुए ट्रैक्टर-ट्रालियों में किसानों का काफिले मैहलां चौंक से चलकर खनौरी बार्डर पर पहुंच कर आगे बढ़ने के प्रयास में किसानों की हरियाणा की सुरक्षा फोर्स से झड़प भी हुई।
जागरण संवाददाता, संगरूर। खनौरी के दाता सिंह बार्डर पर एक बार फिर माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। किसान दिल्ली कूच के लिए राशन व अन्य साजोसामान लेकर ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में घरों से निकल पड़े हैं।
हाथों में झंडे व जुबान पर किसानी नारे लगाते हुए ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में किसानों का काफिले मैहलां चौंक से चलकर खनौरी बार्डर पर पहुंच गया, जहां आगे बढ़ने का प्रयास करते किसानों की हरियाणा की सुरक्षा फोर्स से झड़प भी हुई।
ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में बैठे मिले किसान
इस झड़प से दूर ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में कुछ बुजुर्ग किसान ऐसे भी बैठे मिले, जिनमें दिल्ली जाने का जोश को खूब दिखाई दिया, लेकिन वह दिल्ली जाने के लिए किसी से टकराव करने के मूड में नहीं। टैक्टर-ट्राली के बाहर बैठे गांव महासिंह वाला के 65 वर्षीय सरदारा सिंह का कहना है कि हरियाणा सरकार ने उन्हें आगे बढ़ने से रोकने के लिए रुकावटें लगाई।भारी पुलिस व सेना के जवान तैयार कर दिए, लेकिन हम लड़ने नहीं, बल्कि अपने हक मांगने जा रहे हैं। किसानी मांगों को पूरा करवाने के लिए शांतिमय संघर्ष करने की राह पर चले हैं व शांति ही बरकरार रखेंगे। काफिले में कोई जेसीबी, कोई क्रेन नहीं है। केवल किसान ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर अपना साजोसामान लेकर जा रहे हैं। सड़क से नहीं तो खेतों से होकर गुजरेंगे, लेकिन दिल्ली जरूर जाएंगे।
फसल के लिए एमएसपी करवानी है लागू
सरदारा सिंह ने कहा कि पीढ़ी दर पीढ़ी खेती कर रहे हैं। सरकार फसली विभिन्नता की तरफ किसानों को रुख करने के लिए प्रेरित करती हैं। सरकार की बात मानकर किसान खेती विभिन्नता की तरफ कदम भी बढ़ाना चाहते हैं, लेकिन जब फसल का पर्याप्त मूल्य नहीं मिलता तो मजबूरन फिर धान व गेहूं की तरफ रुख करना पड़ता है।अगर सरकार हर फसल पर एमएसपी तय करें व किसानों को एमएसपी की गारंटी मिले तो किसान खुशी से अन्य फसलों की बिजाई भी करेगा। इसी मांग को लेकर आज फिर दिल्ली कूच कर रहे हैं, ताकि केंद्र सरकार पर दबाव बनाकर फसलों पर एमएसपी लागू करवा सकें। सरदारा सिंह ने कहा कि बिना एमएसपी के किसानों के लिए खेती फायदेमंद धंधा नहीं बन सकती। केंद्र सरकार आज उनकी यह मांग पूरी करें तो वह यहीं से वापस अपने घर की तरफ रुख कर लेंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।