युवाओं को नशे से कैसे बचाना है? अमन अरोड़ा ने दिया सॉल्यूशन, बोले- समाज से खत्म होगी बुराई
पंजाब के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए खेल सबसे अच्छा माध्यम हैं। सुनाम ऊधम सिंह वाला में बैडमिंटन कोर्ट का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार नशे के विरुद्ध युद्ध अभियान चला रही है और हर गांव में खेल मैदान बनाने का लक्ष्य है। उन्होंने उम्मीद जताई कि पंजाब के युवा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल में नाम रोशन करेंगे।
संवाद सूत्र, सुनाम ऊधम सिंह वाला (संगरूर)। पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि राज्य के युवाओं को नशे की गिरफ्त से बाहर निकालने का सबसे प्रभावी माध्यम खेल हैं। युवाओं को बेहतर खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाने से उनका रुझान नशे से हटकर स्वास्थ्य और उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ेगा।
रविवार को स्थानीय माया गार्डन में तैयार किए गए बैडमिंटन कोर्ट का उद्घाटन करने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि पंजाब सरकार द्वारा शुरू की गई मुहिम को अब जनता का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है।
लोग स्वयं आगे आकर खेलों के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए प्रयास कर रहे हैं। इस मैदान के निर्माण से जहां युवा खेलों से जुड़ेंगे, वहीं वे नशे जैसी बुराई से भी दूर रहेंगे।
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा राज्य के युवाओं को नशे की बीमारी से बचाने के लिए युद्ध नशों के विरुद्ध नामक अभियान चलाया गया है, जिसे जनता का व्यापक समर्थन मिल रहा है।
राज्य सरकार द्वारा नशे से संबंधित हर गतिविधि पर सख्ती से नकेल कसी जा रही है। अरोड़ा ने कहा कि पंजाब सरकार का लक्ष्य है कि हर गांव को खेल मैदान की सुविधा दी जाए। इस दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में पंजाब के युवा खेलों के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम रोशन करेंगे। इस अवसर पर उनके साथ मार्केट कमेटी के चेयरमैन मुकेश जुनेजा, माया गार्डन के बड़ी संख्या में निवासी, माया गार्डन वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य व बड़ी संख्या में बैडमिंटन खिलाड़ी उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।