Vegetables Price in Punjab: रसोई का बिगड़ रहा बजट, 200 पार हुई अदरक; इस कारण बढ़ रहे सब्जियों के दाम
बदलते मौसम के चलते सब्जियों के दाम में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। सब्जियों के बढ़े दामों के चलते लोगों को सब्जियां खरीदने में काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। वहीं सब्जी विक्रेताओं ने बाहर से सब्जियां मंगवाने के कारण इनके दामों में बढ़ोतरी होना बताया है। दूसरे राज्यों या पंजाब से दूर से आती सब्जियों का भाड़ा अधिक होने की वजह से आवक कम है।
जागरण संवाददाता, संगरूर। मौसम में आए बदलाव के कारण सब्जियों के भाव में अचानक से तेजी आ गई है, जिससे रसोई का जायका बिगड़ गया है। खासकर अदरक, लहसुन, प्याज व टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं। इन्हें लेने से हर कोई कतरा रहा है, लेकिन भोजन का स्वाद बढ़ाने के लिए खरीदना मजबूरी बन चुका है।
सब्जियों के दाम
स्थानीय मंडी में अदरक 200 रुपये किलो, लहसुन 100 रुपये, नींबू 130 रुपये, फलिया 100 रुपये, टींडा 70 रुपये, भिंडी 80 रुपये, मटर 80 रुपये, अरबी 60 रुपये, गाजर 40 रुपये, टमाटर 35 रुपये, प्याज 25 रुपये, आलू 25 रुपये, कद्दू 20 रुपये, करेला 30 रुपये, खीरा 20 रुपये, ककड़ी 30 रुपये, तोरी 35 रुपये बिक रही है। इसी प्रकार फल के दाम में भी तेजी है।
फलों के दामों की स्थिति
शहर में आलू बुखारा 400 रुपये, सेब 100-250 रुपये, आम 100-150 रुपये, पपीता 60 रुपये, मौसमी 70 रुपये, अंगूर 80-100 रुपये, केला 50 रुपये, अनार 100 रुपये, अमरूद 100-150 रुपये, नारियल 65 रुपये प्रति नग, कीवी 50 रुपये प्रति नग बिक रहा है।ये भी पढ़ें: Punjab News: 'CM मान को सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में किया जाए नामजद', चरणजीत चन्नी ने मुख्यमंत्री पर साधा निशाना
सब्जियों की आवक में लगेंगे 15-20 दिन
सब्जी विक्रेता शमशाद ने बताया कि अब तक सब्जियों की आवक पूरी तरह शुरू नहीं हुई है। बाहर से मंगवाई जाने वाली सब्जी भी नहीं आ रही। स्थानीय सब्जियों की आवक को अभी 15-20 दिन लगेंगे। तब तक कीमत और बढ़ सकती हैं। उसने बताया कि दूसरे राज्यों या पंजाब से दूर से आती सब्जियों का भाड़ा अधिक होने की वजह से आवक कम है। इसके अलावा बढ़ रहे तापमान से फलों की कीमत बढ़ी है। लोग फल खरीदने से झिझक रहे हैं।ये भी पढ़ें: Muktasar Crime News: दो दिन बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा अदालत से फरार हवालाती, भागने में मदद करने वाला साथी भी गिरफ्तार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।