Move to Jagran APP

मालेरकोटला में 27 से 29 जून तक बच्चों को पिलाई जाएंगी पोलियोरोधी की दवा

राष्ट्रीय सेहत मिशन के निर्देश पर सिविल सर्जन मालेरकोटला डा. गुरिदरबीर कौर की अगुआई में जिले के समूह एसएमओ व सेहत अधिकारियों से बैठक की गई।

By JagranEdited By: Updated: Wed, 23 Jun 2021 05:13 PM (IST)
Hero Image
मालेरकोटला में 27 से 29 जून तक बच्चों को पिलाई जाएंगी पोलियोरोधी की दवा

संवाद सहयोगी, मालेरकोटला (संगरूर) : राष्ट्रीय सेहत मिशन के निर्देश पर सिविल सर्जन मालेरकोटला डा. गुरिदरबीर कौर की अगुआई में जिले के समूह एसएमओ व सेहत अधिकारियों से बैठक की गई। इसमें विश्व सेहत संगठन के प्रवक्ता डा. नवेदिता वासुदेवा लुधियाना से विशेष तौर पर शामिल हुए।

बैठक में पल्स पोलियो मुहिम पर विचार चर्चा की गई। डा. नवेदिता ने समूह अधिकारियों को खसरा बुखार व शकी पोलियो मरीजों की जानकारी हासिल करने के आदेश दिए। सिविल सर्जन मालेरकोटला डा. गुरिदरबीर कौर ने बताया कि सब नेश्नल पल्स पोलियो मुहिम के तहत जिले में 27, 28 व 29 जून को प्रवासी मजदूरों के बच्चों को सेहत मुलाजिम पोलियों बूंदे पिलाएंगे। बैठक में सीनियर मेडिकल अफसर फतेहगढ़ पंजगर्राइंया डा. गीता, सीनियर मेडिकल अफसर अमरगढ़, सीनियर मेडिकल अफसर अहमदगढ़ डा. प्रतिभा साहु, ब्लॉक प्रसार शिक्षिक फतेहगढ़ पंजगराईयां सोनदीप सिंह संध सहित विभिन्न सेहत निरीक्षक उपस्थित थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।